IPL क्रिकेट मैच में पैसो का लालच दे लोगो को सट्टा खेलवाते सट्टा-पट्टी व 20 हजार रूपये सहित सटोरिया पुलिस की गिरफ्त में
कोरिया पुलिस ने आईपीएल मैच
के सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही की मुहीम छेड़ दी है| विगत दिनो पूर्व पटना पुलिस
द्वारा 2 सटोरियों को अपनी गिरफ्त
में लिया था ठीक उसी तरह दिनांक 06.10.2020 को चरचा पुलिस ने भी एक सटोरियों को आईपीएल
में सट्टा लगवाते हुए सट्टा-पट्टी व नगदी रकम सहित उसे गिरफ्तार किया गया था| वहीँ
चरचा थाना प्रभारी सौरभ कुमार द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली की बाईपास मेन रोड
में राजा साहू नामक व्यक्ति जो आईपीएल क्रिकेट मैच में रन स्कोर पर रूपए पैसे का प्रलोभन
दे लोगो से हारजीत का दांव लगवा मोबाइल से मैच दिखा सट्टा-पट्टी काटकर सट्टा लगवा
रहा है उक्त सुचना पर चरचा पुलिस द्वारा उक्त आरोपी राजा साहू उर्फ राजा बाबू आत्मज
चंद्रभान साहू निवासी ग्राम कूड़ेली थाना पटना को गिरफ्तार कर उसके पास से एक सफेद
कागज मे मैच का स्कोर लिखा हुआ और 2 नग मोबाइल जिसकी कीमत 14.700 रुपए व नगदी रकम 20.300 कुल 35 .000 रुपए आईपीएल मैच में लगा सट्टा
नगदी रकम को जब्त कर आगे की कार्यवाही की गई
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चरचा थाना प्रभारी सौरभ कुमार द्विवेदी प्रधान आरक्षक नविन
दत्त तिवारी, आरक्षक शंभू यादव, साइबर सेल आरक्षक सजल जयसवाल का सराहनीय भूमिका
रही|
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment