Your Ad Here!

पत्नी ने अपने कॉलरी कर्मी पति की हत्या करा नौकरी प्राप्त कर प्रेमी संग रहने पति को रास्ते से हटाने अपने प्रेमी को दी सुपारी…48 घंटो में आरोपी गिरफ्तार... कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही...

 


दिनांक 02.10.2020 को सूचनाकर्ता मोहन सारथी पिता सोमार साय सारथी उम्र 48 वर्ष निवासी नगर कोईरपारा थाना चरचा घटना स्थल बांधडाँड़ ग्राम रकैया सीतापुर पर सुचना दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई सोहन सारथी पिता सोमार साय सारथी उम्र 45 , निवासी 200 माईनस मकान नंबर 21 ग्राम कटकोना,थाना पटना जिला कोरिया अपने निवास पर अपने छोटे पुत्र देवकरण के साथ रहता था तथा कटकोना कालरी मे काम करता था जो दिनांक 01.10.2020 की शाम करीब 05.00 बजे सोहन सारथी अपने पुत्र देवकरण को यह बोलकर निकला कि कल आउंगा और घर से चला गया के पश्चात् दिनांक 02.10.2020 को ग्राम रकैया का कोटवार लालमन सारथी सूचनाकर्ता को बताया कि सोहन ग्राम रकैया बांधडांड मे मृत अवस्था मे पड़ा है, शरीर मे चोट के निशान दिख रहें हैं। उक्त सूचना प्राप्त कर दिनांक 02.10.2020 को सुबह करीब 10.00 बजे सूचनाकर्ता स्वयं बांधडांड उपस्थित होकर अपने भाई सोहन सारथी के शव को देखा। तो सोहन सारथी के सिर, गर्दन व छाती मे किसी धारदार हथियार की चोट साफ दिखाई दे रही थी । सोहन सारथी को जान से मारने की मनसा से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे धारदार हथियार से उसके सिर, गर्दन, छाती एवं शरीर पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी है । उक्त सूचना पर थाना चरचा मे धारा 302 भा0द०वि0 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल द्वारा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर स्वयं उपस्थित हो तथा उक्त मामले की जांच हेतु आवश्यक दिशा निर्देष देकर अम्बिकापुर से मोबाईल फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वाड एवं सायबर सेल को बुलवाया गया । उक्त हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों की पता साजी हेतु थाना प्रभारी चरचा  सौरभ कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, विपिन मिंज, आरक्षक अमित त्रिपाठी, शंभू यादव, नर्मदा श्रीवास्तव, गौतम टेकाम, लालता राजवाड़े, महिला आरक्षक ज्वाला साहू एवं इन्द्रकुंवर सायबर सेल आरक्षक सजल जायसवाल, अरविन्द कोल को लेकर विशेष टीम गठित की गई। साथ ही खबरी नेटवर्क को एक्टिवेट कर पुलिस टीम लगातार प्रकाश में आए संदेहियों से पूछताछ कर रही थी। उक्त दौरान मृतक की पत्नी राजकुमारी सारथी पति सोहन सारथी निवासी ग्राम सिरौली, आजाद खान पिता अफजल खान निवासी ग्राम सिरौली, सलमान खान उर्फ सल्लू पिता सुलेमान खान निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी जो पुलिस की पूछताछ मे टूट गए और अंत में अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिये । उक्त मामले के संबंध में मृतक की पत्नी आरोपिया राजकुमारी सारथी ने बताया कि विगत 02 वर्षो से उसका अपने पति सोहन सारथी से पारिवारिक विवाद चल रहा था उक्त वजह से वह अलग होकर अपने मायके ग्राम सिरौली में रह रही थी। उसका पति उसके चरित्र पर शंका करते हुए हमेशा उससे विवाद किया करता था और अलग होने के बाद से इसे गुजर-बसर करने के लिए कोई आर्थिक मदद नही करता था। उक्त दौरान  राजकुमारी सारथी का प्रेम संबंध ग्राम सिरौली में उसके पड़ोस मे रहने वाले तलाकशुदा व्यक्ति आजाद खान से हो गया। वह अपने पति से हमेश के लिए छुटकारा पा आजाद खान के साथ रहना चाहती थी। लेकिन पति के जीतेजी यह सब संभव नही था । पति सोहन सारथी जो कटकोना कालरी मे नौकरी करता था। पति के मृत्यू के पश्चात उसकी जगह नौकरी आरोपिया राजकुमारी सारथी को मिल सके और वह पूरी आजादी से प्रेमी आजाद खान के साथ रह सके उक्त वजह से वह प्रेमी आजाद खान के साथ षडयंत्र रच कर प्रेमी आजाद खान को पहले अपने पति सोहन सारथी से मिलवाई और प्रेमी आजाद खान को अपने पति से मेलजोल बढ़ाने के लिए कहा ताकि उसके पति सोहन सारथी को जान से मारने के लिए अच्छा मौका मिल सके और किसी को किसी भी प्रकार का संदेह न हो। उक्त आरोपिया राजकुमारी के कहने पर प्रेमी आजाद खान उसके पति सोहन सारथी से बातचीत कर मेलजोल बढ़ा उससे दोस्ती कर लिया। आरोपिया राजकुमारी सारथी ने घटना दिनांक 01.10.2020 से दो दिन पूर्व प्रेमी आजाद खान को अपने पति की हत्या करने के लिए 35,000 रुपए की सुपारी दी थी। प्रेमी आजाद खान उक्त आरोपिया राजकुमारी सारथी के पति सोहन सारथी को दिनांक 01.10.2020 की रात शराब पिलाने के बहाने ग्राम रकेया सीतापुर बांधडांड अकेले बुलाया तथा पूर्व मे बनाई गई योजना के अनुसार अपनी मोटरसायकल पर अपने मित्र सलमान खान निवासी चिरमिरी को साथ लेकर रकेया सीतापुर बांधडांड पहुंच उक्त मृतक सोहन सारथी को खूब शराब पिलाया और शराब पिलाकर प्रेमी आजाद खान तथा उसका साथी सलमान खान उक्त दोनो ने टंगिया से मृतक सोहन सारथी के सिर, गर्दन और छाती मे कई वार कर उसकी हत्या कर दिए। उक्त अरोपियों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त टांगी, मोबाईल फोन, मोटरसायकल तथा आरोपिया राजुकुमारी द्वारा अपने पति के हत्या करने के एवज मे दी गई रकम से 16,800 रुपए जप्त कर उक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना चरचा से संगठित विशेष पुलिस टीम मे थाना प्रभारी सौरभ कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, विपिन मिंज, आरक्षक  अमित त्रिपाठी, शंभू यादव, नर्मदा श्रीवास्तव, गौतम टेकाम, लालता राजवाड़े, महिला आरक्षक ज्वाला साहू एवं इन्द्रकुंवर, सायबरसेल आरक्षक सजल जायसवाल, अरविन्द कोल की सराहनीय भूमिका रही ।


  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment