Your Ad Here!

मनेन्द्रगढ़ की बेटी जसमीत कौर ने संगीत के क्षेत्र से कला के क्षेत्र में भी अव्वल आ मनेन्द्रगढ़ का नाम किया रोशन...

 


मनेंद्रगढ़ की बेटी के नाम से जानी पहचानी जाने वाली जसमीत कौर ने गांधी चित्रकला प्रतियोगिता में धमाकेदार चित्र पेश कर अन्य प्रतियोगियों को पछाड़कर प्रथम स्थान हासिल कर मनेंद्रगढ़ का नाम रोशन की है| उक्त संबंध में कार्यक्रम के प्रभारी अभिमन्यु ओझा ने जानकारी देकर बताया कि उम्मीद से ज्यादा चित्रकला आ जाने की वजह से केवल तीन विजेताओं का चयन कर पाना अत्यंत कठिन हो गया था, उक्त वजह से प्रदेश स्तरीय टीम की मदद ली गई ताकि उचित निर्णय लिया जा सके उक्त कार्यक्रम में पधारे पूर्व न्यायाधीश एवं प्रदेश समन्वयक जवाहर बाल मंच छत्तीसगढ़ के वेंकटेश सिंह ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतियोगियों को संदेश देकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कभी भी हार या जीत आपका लक्ष्य तय नहीं करती है जीत खुशियां लाती है तो हार मेहनत करने का जुनून यदि आप निरंतर मेहनत करते रहेंगे तो आप एक दिन अवश्य अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे उक्त तारतम्य में कार्यक्रम संयोजक सौरव मिश्रा ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने गांधी चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे प्रदेश में सबसे सफल कार्यक्रम बनाया साथ ही उन्होंने जवाहर बाल मंच की प्रोग्राम कमेटी की अध्यक्ष डॉली साहनी के साथ ही टीम के सदस्य कहकशा बक्स, साक्षी देवांगन, पूनम पटेल, वंदना कुशवाहा, शुभम सिंह, सुभंकर दास, भागवत सिंह, निखिल यादव, अभिषेक पाण्डेय, दीप दुबे, रघुवर यादव नोगई, राजकरण यादव, विक्रम चौहथा का भी उक्त सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया| हम आपको बता दें कि इसके पहले जसमीत कौर ने एक अलग अंदाज में मेरा भोला है भंडारी एलबम लांच कर मनेन्द्रगढ़ की बेटी के नाम से फेमस होने के बाद यह दूसरी बार उक्त मनेन्द्रगढ़ की बेटी ने चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लेकर धमाकेदार चित्रकला पेश कर प्रथम स्थान हासिल कर मनेन्द्रगढ़ का नाम दोबारा रोशन की है, उक्त संबंध में जसमीत कौर से पूछे जाने पर जसमीत कौर ने बताया कि छुटपन से ही उसके अंदर कला कूट-कूट कर भरी थी, जिसमें उभार लाने उसके माता-पिता और बड़ी बहन द्वारा कला और संगीत के क्षेत्र में लाने का बड़ा योगदान रहा है | जसमीत ने समस्त मीडिया प्रभारियों का भी आभार व्यक्त की है वहीं उक्त जीत के लिए मनेन्द्रगढ़ नगरवासियों ने जसमीत कौर की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे ढेरों आशीर्वाद दिया है |


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment