Your Ad Here!

Politics :: किसान विरोधी प्रदेश सरकार के नीतियों से खफा भाजपाइयों सरकार के विरुद्ध हल्ला बोल किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Politics :: किसान विरोधी प्रदेश सरकार के नीतियों से खफा भाजपाइयों सरकार के विरुद्ध हल्ला बोल किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

इन दिनों कोरिया जिले में भी किसान विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध भाजपा ने हल्ला बोलते हुए एक दिवशीय धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार को अपनी नीतियों को बदलने की मांग करते हुए साथ ही भाजपाइयों ने उक्त प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपनी अवाज बुलन्द करते हुए कहा कि भंडारण परिवहन के नाम पर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है पिछली बार धान परिवहन भंडारण के नाम पर किसानों के साथ अत्याचार किया गया था परंतु अब प्रदेश सरकार गोदावरी के बहाने किसानों का रकबा घटाने की भी कोशिश कर रही है । भाजपाइयों ने उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन की इन्ही गलत नीतियों के चलते आज किसान विवश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने मजबूर होते जा रहे है| उक्त किसानो की दुर्दशा को देखते हुए भाजपा अब चुप नही बैठेगी और किसानों के हित को लेकर सरकार के विरुद्ध समय समय पर बड़ा विरोध प्रदर्शन लगातार करते रहेगी जिससे किसानों का रकबा एक इंच भी प्रदेश सरकार न घटा सके इसके साथ ही प्रदेश सरकार से उक्त सभी पीड़ित किसानों के हुए नुकसान की भरपाई तत्काल करने की मांग भी किया है उक्त धरना पर बैठे भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा०) मनेन्द्रगढ़ को ज्ञापन सौपा है ।


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment