छोटे मासूम बच्चो को मधुमखियो के हमले से बचाने जूझ पड़ी महिला पर मधुमखियो ने किया जोरदार आक्रमण...महिला की हालत गंभीर || Chhattisgarh Lions News ||
कोरिया जिला के वन मंडल मनेंद्रगढ़ के वन परीक्षेत्र बहरासी के बीट रांपा ग्राम
का एक मामला सामने आया है, जहां ग्रामीण महिला बेलाकली पत्नी रामनरेश को
मधुमक्खियों के काटने की वजह से उक्त महिला की हालत काफी गंभीर हो गयी, उक्त महिला का उपचार जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र में कराया जा रहा है। उक्त समबन्ध में पीड़ित महिला के पति रामनरेश ने
बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को सुबह करीब 9:00 बजे घर के पास ही महुआ का पेड़ है जिस पर
मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता लगा हुआ था, और उसी उक्त बाज चिड़िया ने मधुमक्खी के
छत्ते पर अपने चोंच दे मारी तभी अचानक उक्त महुआ पेड़ों के नीचे खेल रहे कुछ छोटे-छोटे
बच्चों के ऊपर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसे देख वहीं खेत पर धान काट रही महिला
बेलाकली ने उक्त बच्चों को बिलकते हुए देख भावुकता में आकर उक्त बच्चों का
मधुमक्खियों से बीच बचाव किया, ठीक उसी वक्त मधुमखियो ने उक्त महिला के शरीर के कई अंगों में को काट डाला तथा उक्त मधुमक्खियों के काटने की वजह से उक्त
महिला बेहोश हो गई तभी महिला के पति को उक्त जानकारी मिलने पर उसके द्वारा महिला
को किसी तरह मधुमक्खियों से बचाकर 108(संजीवनी वाहन) को फोन कर बुला उक्त एंबुलेंस में पीड़ित महिला
को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहा उक्त महिला का
उपचार किया जा रहा है |
0 comments:
Post a Comment