ममेरे भाई के साथ दुर्गा पूजा देख लौट रही नाबालिक युवती का अपहरण कर... चार युवको ने दरिंदगी की हंदे पार कर किया... सामूहिक बलात्कार परिजनों ने दर्ज कराई...05 घंटे के अन्दर ही पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार... || Chhattisgarh Lions News ||
कोरिया। नाबालिग बालिका का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने वाले 4 आरोपियों को
मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महज 5 घंटो में ही गिरफ्तार करने में
बड़ी सफलता किया है। दिन सोमवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में
जानकारी देते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि दिनांक 24 अक्टूबर
की रात करीब 08:00 बजे नाबालिक पीडिता अपने परिवार वालो के साथ दुर्गा पूजा देखने शिवधारा
बिहारपुर मंदिर गई थी। जहाँ रात्रि करीब 11:00 बजे उक्त मंदिर के नजदीक ही वह अपने
ममेरा भाई से बातचीत कर रही थी। उक्त दौरान 04 लडके धीरज, लक्ष्मण, रंजित, बिहारी आकर यहां क्या कर
रहे हो कहकर उनसे बेवजह का विवाद करने लगे और पीड़िता के ममेरे भाई को वहां से भगा दिये।
उसके बाद उक्त नाबालिक पीडिता को उठाकर जंगल ओर ले जाकर उक्त चारो आरोपियों द्वारा
उक्त नाबालिक पीडिता के साथ जबरजस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उक्त पूरी घटना रात
11:30 बजे से 02:20 तक की है। उक्त घटना के बाद उक्त नाबालिक पीड़िता जैसे-तैसे
किसी तरह सुबह 05:00 बजे अपने घर पहुंची तथा डर और भय की वजह से उसने अपने साथ हुई
बलात्कार की जानकारी किसी को नही दी किन्तु आखिर शाम को उसने परिजनों को उक्त घटना
के विषय में पूरी बात बता दी जिस पर उक्त नाबालिक पीड़िता के परिजनो ने उसे लेकर रात
09:00 बजे मनेन्द्रगढ़ थाने पहुंचे एवं उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराये। उक्त मामले
की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 362/2020 धारा
376 (घ) (क) (2) (ढ) भा0द0वि0 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 पंजीबद्ध कर उक्त
प्रकरण को विवेचना में लेकर जांच शुरू की गयी। उक्त नाबालिक पीड़ित के साथ हुए अपहरण
और सामुहिक दुष्कर्म की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
डॉ० पंकज शुक्ला एवं एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उईके को तत्काल उक्त घटना की सूचना
दी गयी| तब पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा स्वयं मनेन्द्रगढ़ थाने आकर उक्त
प्रकरण की मोनीटरिंग की गई, जिसमें एसडीओपी कर्ण कुमार उईके के साथ अलग-अलग तीन टीमें
बना घेराबंदी कर उक्त दर्ज रिपोर्ट के 05 घण्टे के अन्दर ही उक्त चारो आरोपियो को बिजूरी
मध्यप्रदेश थाना केल्हारी क्षेत्र छग एवं बिहारपुर से आरोपियो को घेराबंदी कर अपने
हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उक्त पूछताछ में उक्त आरोपियों ने शराब के नशे में
बलात्कार की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया ।
- आरोपीगण
(1)राकेश सिंह उर्फ धीरज पिता रघुपत सिंह जाति-गोंड उम्र-25 वर्ष बडकाबहरा थाना
केल्हारी जिला कोरिया (छ0ग0)
(2)रंजित सिंह उर्फ मुन्ना पिता मैनेजर जाति-गोंड उम्र-22 वर्ष लोहारी थाना पोडी
जिला कोरिया (छ0ग0)
(3)लक्ष्मण सिंह उर्फ चेक पिता उमेन्द्र सिंह जाति-गोंड उम्र-22 वर्ष बिहारपुर
थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0)
(4) छोटू उर्फ बिहारी पिता भैयालाल जाति-गोंड उम्र-19 वर्ष करौधिया थाना बिजूरी
जिला अनुपपुर (म0प्र0) को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि आर.एन. गुप्ता, आर.आर. भगत, आरक्षक राम प्रकाश राजवाडे, आनंद प्रताप, जितेन्द्र ठाकुर,जगन लाल अहमाचे, प्रकाश सिंह, पुरुषोत्तम बघेल, रवि सिंह, अजय पोया, सैनिक विनीत सोनी की सराहनीय
भूमिका रही|
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment