नाबालिक बालिका का अपहरण कर जंगल में ले जा रातभर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बड़ी तेजफुर्ती के साथ पुलिस ने 08 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार…Chhattisgarh Lions News ||
नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसे जंगल में ले जा बलात्कार करने वाले उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हांसिल की है । लगातार 2 दिन उसी जगह से 2 बालिकाओं को अगवा कर उक्त दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 25.10.2020 को रात करीब 09:00 बजे पीडिता जोकि ग्राम बिहारपुर शिवधारा मंदिर में दुर्गा पूजा देखने को गई थी तथा दुर्गा पूजा दर्शन कर जब वह वापस अपने घर को आ रही थी उक्त दौरान पीडिता रास्ते से कही गायब हो गई। जिसकी परिजनों द्वारा आसपास काफी तलाश की गयी लेकिन उक्त पीडिता का कही पता नही चला। तब थक हारकर उक्त पीडिता के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडिता को बहला फुसलाकर कही भगा ले जाने की रिपोर्ट कराई उक्त रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने उक्त मामले को विवेचना में लिया तथा उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला एवं एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उईके को तत्काल उक्त घटना की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह एवं एसडीओपी कर्ण कुमार उईके के दिशा निर्देश पर थाना से अलग-अलग टीम बनाकर उक्त अपहृत बालिका की पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया एवं एवं जल्द ही पतासाजी कर आखिर पुलिस ने उक्त अपहृत बालिका को बरामद कर लिया व उक्त बालिका से पूछताछ करने पर उक्त बालिका ने घटना के विषय में बयान कर बताया की 25.10.2020 की रात जब वह दुर्गा पूजा दर्शन कर मंदिर से अपने घर लौट रही थी उक्त दौरान करीब 11:00 बजे आरोपी प्यारेलाल उर्फ बबलू रास्ते से उठाकर उसे जंगल में ले गया और रातभर जंगल में उसे रखकर उसका बलात्कार किया। उक्त घटना के विषय में पीडिता बालिका के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गयी रिपोर्ट पर धारा 366,376 भादवि और पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 जोडा गया एवं उक्त आरोपी की तेजफुर्ती के साथ पतासाजी करते हुए आखिर उक्त आरोपी प्यारेलाल उर्फ बबलू पिता स्व0 हीरालाल जाति गोंड उम्र- 19 वर्ष निवासी बेलबहरा थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0) को पुलिस ने रिपोर्ट के 08 घण्टे के अन्दर उसे गिरफ्तार कर थाने में ला पूछताछ करने पर उक्त आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया, के पश्चात् उक्त आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी सउनि आर० एन० गुप्ता, आर० आर० भगत, महिला प्रधान आरक्षक रूकमणी बंजारे, आरक्षक प्रमोद यादव, भूपेन्द्र यादव, राजेश रगडा, पुरुषोत्तम बघेल, रवि सिंह, प्रदीप लकडा की सराहनीय भूमिका रही।
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment