हिंदू युवा वाहिनी द्वारा किया गया विधि विधान सहित शस्त्र पूजन व निकाली गई बाइक रैली.... ||Chhattisgarh Lions News ||
हम आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष हरि नाथ योगी जी महाराज द्वारा विजयदशमी
के उपलक्ष्य में कोरिया जिला इकाई का गठन किया गया तत्पश्चात रवि कुमार सिंह को जिला
अध्यक्ष,विशाल यादव को जिला प्रभारी, प्रियांशु मिश्रा को जिला संगठन महामंत्री, हर्ष
सोनी को कोषाध्यक्ष एवं आकाश दुआ को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया व अन्य पदों के साथ जिला
इकाई का गठन किया गया साथ ही साथ विजयदशमी के उपलक्ष्य में दिनांक 25.10.2020 को राम
मंदिर मनेंद्रगढ़ में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा शस्त्र पूजन तथा मनेन्द्रगढ़ के युवा
साथियों द्वारा नगर भ्रमण करते हुए बाइक रैली निकाली गई जो पूरे मनेंद्रगढ़ शहर का
भ्रमण करते हुए राम मंदिर परिषर में जाकर उक्त रैली कार्यकर्म का समापन किया गया| उक्त
विषय में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
को जानकारी देकर बताया कि यह संगठन माननीय हरि नाथ योगी जी महाराज के नेतृत्व में बनाया
गया है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा हिंदू भाइयों को उपदेश देना ही इस संगठन का मकसद
है, उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने रवि कुमार सिंह,विशाल यादव, प्रियांशु मिश्रा, मोहित
तिवारी, राहुल जयसवाल,हिमांशु पाण्डेय, संस्कार, आदित्य, दिलीप,गोलू,मोलू आदि हिंदू
युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का भी बड़ा योगदान रहा |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment