अवैध नशीले दवाइयों की बिक्री करने निकले युवक को पुलिस ने धर दबोचा...किया बरामद नशीली दवाइयों का जखीरा... अवैध कारोबारियों में मचा हड़कम ||Chhattisgarh Lions News ||
मुखबिर द्वारा दिनांक 25.10.2020 को पुलिस को सूचना मिली की ग्राम अंगा के बनियापारा
निवासी सुमित कुमार गुप्ता उर्फ सानू भारी तादाद में अवैध रूप से नशीली दवाइयों का
कारोबार पटना में लाकर कर रहा है| उक्त सूचना पाते ही तत्काल द्वारा छापामार कार्यवाही
कर उक्त आरोपी के कब्जे से रेक्सो जेसिक इंजेक्शन 07 नग, एविल इंजेक्शन 102 नग, एम्पुल
106 नग तथा स्पोजमा कैप्सूल खुला हुआ 433 नग तथा पत्ते में पैक दो पत्ता कुल 48 नग
कुल 481 नग सिरिंज 02 नग और 06 नग निडिल जिसकी कुल कीमत करीब 27000/- रूपये आंकी
गयी है| उक्त अवैध कारोबार में लिप्त व्यापारी 20/-रूपये में मिलने वाले इंजेक्शन
को 300/-रूपये कीमत पर बेचकर अवैध व्यापार करते हुए पाये गये, उक्त आरोपी द्वारा अवैध
नशीली उक्त दवाइयों को रखने संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाने की वजह से गवाहों
के समक्ष एन.डी.पी.एस एक्ट प्रावधानों का पालन
करते हुए उक्त नशीली दवाइयो को जप्त कर उक्त आरोपी सुमित कुमार गुप्ता उर्फ सानू आ०
राकेश कुमार गुप्ता उर्फ चिकना उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध
अपराध क्रमांक 245/2020 धारा 22 (बी) एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई|
वहीँ पटना पुलिस द्वारा इस प्रकार से अवैध नशीली दवाइयों कर नयी जनरेशन को नशे के
गर्त में डाल उनके जीवन से खिलवाड़ करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा
रही है|उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना सउनि ओम प्रकाश दुबे, सउनि चेतन राजवाड़े,
सउनि लवांग सिंह, सउनि राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृपाल सिंह, आरक्षक गोपाल यादव,
तबियानुस कुजुर, सम्मेलाल कोशले,राजेश्वर साहू, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिदार,एन.सी.ओ.
राजेश साहू, सैनिक राजू पाण्डेय,प्रवीण सोनी महिला वालेंटियर अर्चना गिरी की सराहनीय
भूमिका रही|
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment