आईपीएल मैच खेलाने वाला युवक सट्टा-पट्टी सहित हुआ गिरफ्तार 03मोबाइल व 1650/- रूपये जप्त ||Chhattisgarh Lions News ||
दिनांक 26.10.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कुंडेली खाल पारा का निवासी
राजा उर्फ भोलू के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगवा कर मोबाइल से
मैच दिखा कर सट्टा पट्टी काट रहा है| उक्त सूचना पर पटना पुलिस तत्काल छापामारी कार्यवाही
करते हुए उक्त आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1650/- रुपए एवं एक नग सैमसंग कंपनी का 4G मोबाइल 02 नग विवो कंपनी
का मोबाइल जिसकी कुल कीमत लगभग 50000/- रूपये का मोबाइल एक डॉट पेन एवं एक कागज में
लिखा सट्टा-पट्टी का अंक भी पाया गया| तब उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 246/2020
4(क) जुआ एक्ट के तहत उक्त आरोपी राजा उर्फ भोलू आ० चंद्रभान साहू उम्र करीब 25वर्ष
निवासी ग्राम कुंडेली को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई| वहीँ पटना पुलिस
द्वारा जुआरियों पर लगातार अंकुश लगाने ताबड़तोड़ प्रयास किया जा रहा है उक्त कार्यवाही
से अन्य जुआरियो में संकट के बादल छाते नजर आ रहे है| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना
पटना थाना इंचार्ज प्रभारी सउनि ओम प्रकाश दुबे, सउनि राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक
रामकृपाल सिंह, आरक्षक रूपनारायण एवं आरक्षक राजेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment