महिला संबंधित घटित घटनाओ के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही...03 मामलो में आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल ||Chhattisgarh Lions News ||
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० पंकज शुक्ला एवं उप पुलिस
अधीक्षक धीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर इंचार्ज थाना प्रभारी पटना ओम प्रकाश दुबे
के नेतृत्व में महिला संबंधित घटित हो रहे अपराधों पर कार्यवाही में बड़ी तेजी लाते
हुए त्वरित कार्यवाही कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा वहीँ महिलाओं
के विरुद्ध हो रहे अपराधों में लगातार आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है| दिनांक 21.10.2020 को प्रार्थीया के
रिपोर्ट पर घर से फरार हुए उक्त आरोपी संजय ठाकुर आ० गोरेलाल ठाकुर के विरुद्ध एफ.आई.आर
दर्ज करने के महज चंद घंटों के अन्दर उक्त दिनांक 21.10.2020 को ही उक्त आरोपी
संजय ठाकुर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है| ठीक इसी क्रम में एक पृथक
प्रकरण में प्रार्थी झुन्नूलाल की नाबालिक पुत्री के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने
वाले उक्त फरार आरोपी मुकेश हरिजन को पुलिस ने दिनांक 25.10.2020 को गिरफ्तार करने
में सफलता प्राप्त करने के तत्पश्चात उक्त क्रम में एक अन्य प्रार्थीया का बलात्कार
कर उक्त घटना के बाद से फरार हुए उक्त आरोपी ईश्वर उर्फ ननकू पोया को रात्रि में दबिस
देकर बांध के पास जमगहना से पुलिस ने उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार किया है| उक्त सभी
मामलों में समस्त आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत उक्त आरोपियों को न्यायिक
रिमांड पर जेल भेज दिया गया है पटना पुलिस द्वारा इस प्रकार अपराधियों के विरुद्ध
किये जा रहे ताबड़तोड़ कार्यवाही की खूब प्रशंसा हो रही है वही अपराधियों के पैरो
तले जमीन भी खिसके नजर आ आ रही है पटना पुलिस का कहना है की महिलो पर अत्याचार करने
वाले अपराधियों की अब खैर नहीं
0 comments:
Post a Comment