Your Ad Here!

महिला डॉक्टर द्वारा पीड़ित महिला मरीज की ओपरेशन के एवज में लिए 7000/- रूपये की खबर पाते ही एक्शन में आ धमके सविप्रा विधायक ने डॉक्टर के निलंबन की मांग कर शिकायत दर्ज एवं कराया पंचनामा || Chhattisgarh Lions News ||

कोरिया जिला के सरकारी अस्पताल में पदस्त चिकित्सक द्वारा उपचार के एवज में पैसे की मांग करने का एक मामला प्रकाश में आया है उक्त जानकारी मिलते ही सविप्रा विधायक गुलाब कमरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में आ धमके और उक्त पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात कर  उक्त मामले में पूछताछ की तब उक्त पीड़ित के परिजनो ने बताया की महिला चिकित्सक ने उपचार के एवज में 7,000 रूपये लिए थे। इसके बाद सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने उक्त महिला चिकित्सक को तत्काल हटाने की मांग पर अड़ गये और वहीँ एसडीएम आर०पी चौहान को मौके पर बुला उन्हें पंचनामा बनाने को कहा। कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़े पैमाने पर फैली अव्यस्था को लेकर भरतपुर सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने आज शाम अचानक स्वास्थ्य केंद्र में धमाकेदार एंट्री देकर उक्त अव्यवस्था को लेकर खूब बरसे उक्त दौरान महिला चिकित्सक द्वारा मरीजों से आपरेशन को लेकर वसूले गए रकम के विरुद्ध पुलिस व प्रशासन कि टीम को बुलाकर पंचनामा कराया गया तथा चिकित्सको के रवैये से खफा हो सविप्रा विधायक गुलाब कमरों ने मौके पर कलेक्टर को भी फोन लगाकर ऐसे रिश्वतखोर चिकित्सक को तत्काल हटाने की मांग किये । उक्त दौरान सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने कहा की गलती चिकित्सक करते है उक्त वजह से छवि सरकार की धूमिल होती है। सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर सीधे अस्पताल में आ धमके और वहां दाखिल पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि यहां की महिला चिकित्सक द्वारा आपरेशन करने के एवं में 7000/- ले लिए थे, उक्त शिकायत पर सविप्रा विधायक गुलाब कमरों ने एसडीएम आर०पी० चौहान को मौके पर बुला उक्त पीड़ित महिला का बयान दर्ज कराया। सविप्रा विधायक गुलाब कमरो के इस तरह बदले कड़े रुख के बाद शासन-प्रशासन के अमले हरकत में आ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ पहुंच राजस्व व पुलिस अमले ने उक्त पीड़ित महिला के परिजनों का भी बयान दर्ज किया साथ ही सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने एसडीएम आर० पी चौहान और बीएमओ डॉ० सुरेश कुमार तिवारी का भी बयान और पंचनामा करवाया।

  • किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment