मनेंद्रगढ़|| लोगो को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में 4 आरोपियों को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उक्त चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायायिक रिमांड पर उक्त चारो आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया गया| उक्त मामले का खुलासा करते हुए मनेंद्रगढ़ एसडीओपी कर्ण कुमार उईके ने बताया कि बुधमान राम प्रजापति पिता स्व. हेमसाय प्रजापति उम्र- करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम नमना कला थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर ने मनेंद्रगढ़ थाने में उपस्थित हो लिखित रूप से शिकायत प्रस्तुत कर बताया की उसे लोन दिलाने के नाम पर उसके गांव नमना कला में सितम्बर 2020 में कुछ लोग आकर उससे एवं उसके ग्रामवासी उजियार सिंह, पीला राम, विहानू राम, जगदीश सोनी, रघुनाथ दास से मिलकर अपना परिचय देकर बताये की हमलोग आईडीएफ फाईनेंस सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड के मैनेजर एवं कर्मचारी है हमारी कंपनी ग्रामीण अंचल के गरीब तबके के लोगों को 3-3 लाख रूपये का लोन दे रही है कह कर उक्त ग्रामीणों को गुमराह कर स्टाम्प पेपर के तहत मनेन्द्रगढ न्यायालय में लिखा-पढ़ी पूरी गारण्टी के साथ करेगें इस प्रकार की बातो में आकर उक्त सभी ग्रामीण मनेन्द्रगढ आये तथा स्टाम्प पेपर में लिखा पढ़ी कराकर प्रत्येक लोगो से 4000 – 4000 रूपये कुल 24,000 रूपये लेकर बोले कि 3-4 दिनो के बाद उक्त सभी के बैंक खाते में 3 लाख रूपये आ जायेगा| उक्त फर्जी लोगो के बताये समय अनुसार जब उक्त ग्रामीणों के खाते मे रूपये नही आने पर उन्हें अपने को ठगे जाने का एहसास हो गया तब उक्त सभी ग्रामीण लोग उक्त फर्जी लोगो की तलाश में मनेन्द्रगढ आये और थाने में उक्त ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराये उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना मनेन्द्रगढ में 08 अक्टूबर 2020 को भादवि की धारा 419, 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० पंकज शुक्ला को अवगत कराया गया तथा प्रार्थी पक्ष अभी भी उक्त आरोपियो के संपर्क मे थे उक्त वजह से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ कर्ण कुमार उईके के नेतृत्व में उक्त आरोपियो को गिरफ्तार करने तत्काल योजना तैयार कर ग्रामीणों के साथ सादी वर्दी में पुलिस बल को तैनात किया जा कर उक्त योजना के अनुसार खुद को आईडीएफ कंपनी का लोन आफिसर बताने वाले व्यक्ति आये प्रथम बार दो व्यक्ति आये जिनमे से एक उतर कर रूक गया तथा दूसरा व्यक्ति मोटर सायकल से वापस गया तथा आरोपीगण उस समय भी ग्रामीणों से लोन दिलाने की बात कर रहा था तथा अपने मैनेजर से उन्हें मिलाने की बात करने के कुछ समय बाद मोटर सायकल में तीन व्यक्ति आये जिनमें से एक व्यक्ति को रोहित सिंह नामक कार्ड धारी व्यक्ति ने कंपनी का मैनेजर बताया । तब प्रार्थी के निशानदेही पर उक्त चारों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया गया जिनमे से एक व्यक्ति आईडीएफ फाईनेंस सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड का परिचय पत्र लगाये मिला जिसमें रोहित सिंह (लोन आफिसर) नाम लिखा था एवं दूसरा व्यक्ति आईडीएफ फाईनेंस सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड का परिचय पत्र मिला जिसमें सुरेन्द्र सिंह (लोन आफिसर) नाम लिखा था उक्त दोनो परिचय पत्रों पर आरोपियों का फोटो भी लगा था तथा तीसरा व्यक्ति अपने मोबाईल में आईकार्ड दिखाया जिसमे सुरेश द्विवेदी (ब्रांच मैनेजर) लिखा था व चौथा व्यक्ति (ब्रांच मैनेजर) बना था। उक्त पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार किए गए उक्त आरोपियों ने अपना नाम पता 1.विनोद कुमार बंसल पिता मंजू राम उम्र 22 वर्ष वार्ड न. 11 बिजुरी थाना बिजुरी, 2.गजेन्द्र बंसल पिता स्व.जगत राम बंसल उम्र 29 वर्ष वार्ड न. 10 बिजुरी थाना बिजुरी, 3.बलदेव बंसल पिता धरमलाल उम्र 23 वर्ष गुल्लू आमाडा॑ड थाना राजनगर, 4.लवकुश गिरी पिता नर्मदा गिरी उम्र 27 वर्ष लोसरा थाना बिजुरी जिला अनुपपुर निवासी बताया । उक्त परिचय पत्र के संबंध में पुन: पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब न देने से थाना तलब किया गया और सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद कुमार बंसल (रोहित सिंह लोन आफिसर) ने बताया कि कुछ माह पूर्व मे गजेन्द्र पाल , बलदेव और लोकेश मिले कि वलदेव व सहायता समूह से जूडा था जो बैंको का लेन-देन जानता था। उसे अच्छी तरह जानकारी थी उक्त वजह से हम तीनो उससे काम मांगने गये उसने बोला मेरे पास एक योजना है|
आजकल लोगो के पास पैसे की कमी है हम भी लोगो को लोन दिलाने के नाम से लोगो से पैसे ले सकते है तब हमने उक्त योजना बनाई तथा इन्टरनेट से एक फायनेंस कंपनी आईडीएफ फाईनेंस प्रायवेट लिमिटेड सर्च किया तथा मैने अपने फोन पर कार्ड डिजाईन एप से रोहित और सुरेन्द्र दोनो (लोन आफिसर) का कार्ड डिजाईन करके बलदेव को व्हाटसअप किये बलदेव किसी दुकान से प्रिंट निकालकर कार्ड बनाकर दिया उक्त कार्ड को मै और राजेन्द्र बंसल प्रयोग करते थे कि हमारे गांव के लोग एवं हमारे परिचय के लोग ज्यादातर सूरजपुर में थे जिस कारण वहां के लोगो को काल करके बलदेव बंसल बड़ी आसानी से अपने जाल में फ़सा लेता था एवं लोन सम्बंधित सभी दस्तावेजो को फोन से तैयार कराता था और जब ग्रामीण दस्तावेज तैयार कर लेते थे तो मै, राजेन्द्र (लोन आफिसर) और लवकुश गिरी (ब्रांच मैनेजर) बनकर मनेन्द्रगढ ग्रामीणों को बुलाते थे और पैसे तथा घोषणा पत्र, परिचय पत्र, लेकर बलदेव को दे देते थे उक्त सभी दस्तावेज बलदेव के पास तथा पैसो को हमलोग आपस में मिलकर बांट लिये। उक्त आरोपी द्वारा पेश करने पर दो नग आईडीएफ फाईनेंस सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड का परिचय पत्र, दो नग स्टाम्प पेपर, दस नग आधार कार्ड की छायाप्रति, आरोपी विनोद कुमार वंसल का दो नग आधार कार्ड, दो नग मोबाईल फोन, एक मोटर सायकल जप्त कर उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर पेश कर दिया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह, सउनि आर. आर. भगत, प्रधान आरक्षक खेमराज सिंह, सत्येंद्र तिवारी, आरक्षक इस्तेयाक खान, भूपेन्द्र यादव, राजेश रगडा, राकेश शर्मा, जितेन्द्र ठाकुर, पुरुषोत्तम बघेल, विनीत सोनी, प्रमोद यादव की सराहनीय भूमिका रही ।
- किसन शाह सहा जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment