Korea :: एकमात्र ग्रामीण बैंक जो मूलभूत सुविधाओं से हो रहा वंचित...तो वही कैशियर के अभद्र बर्ताव से ग्रामीण खफा...
ग्रामीणों द्वारा
दी गयी जानकारी के अनुसार- आदिवासी वनांचल बाहुल्य क्षेत्र केल्हारी में सुविधाओं
का बदहाल स्थिति का अंदाजा जैसे- शौचालय,पेयजल,बैठक व्यवस्था विहीन होने से लगाया जा सकता है। जबकि उक्त क्षेत्र के 50 किलोमीटर अंतराल का एकमात्र छग राज्य ग्रामीण बैंक केल्हारी में होने की वजह
से इस कोरोनाकाल में भी बैंक में भारी भीड दिखाई देती है। फ़िलहाल उक्त शाखा
प्रबंधक का कुशल नेतृत्व का ही असर है कि जो भीड भाड को संभाल दैनिक कार्य किया जाता
है। किन्तु उक्त बैंक में नव पदस्थ कैशियर का व्यवहार ग्रामीण जनों से
अभद्रतापूर्ण एवं अपमानजनक रहता है। ग्रामीण अंचल में नव पदस्थ उक्त कैशियर का इस
कदर नफरत है कि लंच समय से पहले
लेने-देन बंद कर दिया जाता है। यदि ग्रामीण उनसे लंच की समयावधि जानना चाहे तो उक्त
कैशियर श्री संतोष के द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को डांट फटकार व दूतकार कर
उन्हें भगा दिया जाता है। उक्त क्षेत्र की विडम्बना देखिये कि 50 किलोमीटर के अंतराल में लगभग 20 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों
को बैंक परिसर में न पेयजल व्यवस्था और न ही शौचालय की व्यवस्था है। अगर यहां
व्यवस्था कि बात की जाये तो भीड-भाड के बीच में नव पदस्थ उक्त कैशियर की डांट
फटकार ग्रामीणों को जरूर मिलती है वहीँ बैंक परिसर के ठीक सामने आवारा मवेशियों का
जमावडा और गड्ढों में पानी का भराव,दुर्गन्ध का
बोलबाला अवश्य मुफ्त सेवा के रूप में ग्रामीणों को मिलता है। हद तो तब हो गई जब
गुरूवार दोपहर ग्रामीणों ने दोपहर 1:40 बजे लेन-देन करने गये जहां उक्त कैशियर द्वारा ग्रामीणों को बड़ी डांट-फटकार
लगाई गई,जबकि लंच समय में 20 मिनट बाकी रहा। लेकिन उक्त सरफिरे कैशियर
के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की जा रही है और न ही उक्त बैंक की बिगड़ी व्यवस्था की
सुधार की जा रही है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment