Your Ad Here!

नाबालिक से छेड़छाड़ व मारपीट कर फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार...

 नाबालिक से छेड़छाड़ व मारपीट कर फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार...   

अमलाई । थाना क्षेत्र अंतर्गत  बीती रात 07अक्टूबर2020 को एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोपी को  अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है| उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार थाना अमलाई, जिला शहडोल म.प्र. में 07 अक्टूबर 2020 को उक्त शिकायत दर्ज किया गया था जिसमें 19 अगस्त 2020 को उक्त नाबालिग लड़की द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था कि वह 18 अगस्त 2020 को कम्प्यूटर क्लास से वापस ग्राम बकहो आ रही थी उक्त दौरान गांव का ही सूरज केवट उक्त नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट किया था उक्त शिकायत पर थाना अमलाई में अप.क्र. 327/20 धारा 354 (क), 354(घ), 294,323,506 ताहि. 7/8 पास्को एक्ट कायम कर उक्त आरोपी सूरज केवट पिता गोरेलाल केवट उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बकहो जो घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था| जिसे एसडीओपी धनपुरी के कुशल मार्ग निर्देशन में थाना अमलाई मे टीम गठित कर उक्त आरोपी सूरज केवट को 07 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उ.नि. विकास सिंह, प्र.आर. भूपेन्द्र, नवीन सिंह, आर राकेश सिंह, आर. गुलाब की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment