मुख्य
नगरपालिका अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के अधिकार क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों कोविड-19 महामारी
को देखते हुए संपूर्ण 22 वार्डों को कराया गया सैनिटाइज। हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़
में कोरोना महामारी की होती जा रही वृद्धि को देखते हुए पूर्व में 3 दिन का लॉकडाउन
किया गया था| तत्पश्चात 3 दिन के लॉक डाउन की समाप्ति के बाद उक्त संपूर्ण 22वार्डों
में नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ की टीम के कर्मचारी विक्रम, सत्येंद्र के द्वारा सुबह से
ही पूरे मौहारपारा सहित अन्य वार्डो को भी सैनीटाइज किया गया| जब छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़
के द्वारा मौके पर पहुंच सैनीटाईज कर रहे उक्त दोनों कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्हों
ने बताया कि विगत दिनों से लगातार शहर में कोरोना का कहर जारी है जिसे देखते हुए सुरक्षा
बावत नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के द्वारा सम्पूर्ण वार्डो को सेनीटाइज कराई जा रही है।
- यीशै दास की रिपोर्ट - जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment