Your Ad Here!

CGL BREAKING :: मनेन्द्रगढ़ न०पा० अध्यक्षा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके संपर्क में आये लोगो को कोरोना जाँच कराने की अध्यक्षा ने अपील की है



CGL BREAKING :: मनेन्द्रगढ़ न०पा० अध्यक्षा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके संपर्क में आये लोगो को कोरोना जाँच कराने की अध्यक्षा ने अपील की है

कोरोना के बढ़ते प्रभाव से अब कोई भी वर्ग अछूता नहीं रह गया है। आम आदमी हो खास सभी उसके चपेट में आते जा रहे हैं। जिसमे क्रमवार सविप्रा विधायक गुलाब कमरो, विधायक डॉ॰ विनय जायसवाल के बाद अब नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल भी कोरोना के चपेट में आने से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है। जिस संबंध में श्रीमति प्रभा पटेल जी ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को करोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए उनके सम्पर्क में आए हुए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment