KORIYA :: आकाशीय बिजली के आगोश में समा गए 5 मवेशी, गरीब किसान के परिवार में छाया मातम...
कोरिया जिला के ग्राम पंचायत मसर्रा बनखेता का एक दर्दनाक
हादसा सामने देखने को मिला है जहां शनिवार दिनांक 12 सितंबर2020 को दोपहर करीब 3:00 बजे के दरमियान जबरजस्त गर्जन भरी आकाशीय बिजली की चपेट में
आ जाने से तीन बकरिया, एक बकरा और एक बैल
की भी मौत हो गई। हम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मसर्रा के निवासी राम
सिलोचन यादव आ० राम रतन यादव जो अपने मवेशियों को लेकर चराने बनखेता के जंगल में गया
था, तभी अचानक जोरदार बारिश
होने लगी जिससे वह स्वम बचने और मवेशियों को बचाने पेड़ के नीचे आश्रय लिया तभी
अचानक आकाशीय बिजली बड़े गर्जन के कड़की जिसके चपेट में आ जाने से राम सिलोचन की
तीन बकरियां,एक बकरा और एक बैल
की वृक्ष के नीचे ही मौते हो गई। उक्त घटना की जानकारी पशु चिकित्सालय जनकपुर में
दी गई, रात काफी हो जाने की
वजह से मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। जिसके बाद पशु चिकित्सक
जनकपुर डॉ. एम. बी. सिंह बघेल ने 13 सितंबर 2020 को सुबह पी.एम होने तक बकरी, बकरा व बैल के शव को सुरक्षित रखने पीड़ित
को कहा गया जिससे उक्त मवेशियों पोस्टमार्टम किया जा सके।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment