- स्काई शो रूम के नाम पर गूगल में फर्जी नंबर देकर शिक्षक के खाते से 2.10 लाख रुपये पार करने वाले चक्मेबाज़ उक्त ठग को रायपुर पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया है । उक्त आरोपी ठग मोहम्मद अल्ताफ अंसारी (उम्र- 20वर्ष) के पास से बैंक खाता, एक मोबाइल, दो सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। अभनपुर थाना पुलिस के अनुसार शिक्षक कालोनी वार्ड नंबर 13 निवासी भागीरथी सिन्हा बजरंग दास स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है । उनकी मारुति कार खराब हो गई थी जिसे बनवाने के लिए वह स्काई शो रूम मौदहापारा में दिया था।उक्त शो रूम के मैनेजर को फोन किया तो उक्त मैनेजर का फ़ोन बंद बताने पर तब उन्होंने गूगल से शोरूम का नंबर सर्च कर मोबाइल नंबर 6289707413 पर कॉल करके अपने कार के बारे में पूछा। जिस पर ठग ने ऑनलाइन भुगतान करने को कहा और लिंक भेजा। उक्त लिंक पर क्लिक कर शिक्षक ने जैसे ही भुगतान के रूपये ट्रांसफर किया के तत्काल एक ओटीपी नंबर आया। ठग ने वह ओटीपी नंबर पूछा और भागीरथी के खाते से दो बार 99 हजार 999 रुपये और एक बार 10 हजार रुपये निकाल लिया। उक्त शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो ठग का लोकेशन झारखंड के गिरिडीह जिले के ग्राम घाटकुल पोस्ट गादी सिरसिया पता चला, जिसके बाद पुलिस टीम ने अचानक वहां दबिश दी।
- दुसरे ठग ने बड़ा कारनामा करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के खाते से 1.10 लाख रूपये पलक झपकते किया पार: बीटीएच कोरियर सर्विस के नाम पर गूगल में फर्जी नंबर देकर लोगों को ठगने वाले उक्त शातिर अंतरराज्यीय ठग को रायपुर पुलिस ने झारखंड के गिरीडीह जिले से गिरफ्तार कर लिया है । उक्त ठग ने राजेश खेमानी को पांच रुपये का टोकन लिंक भेजकर उसके खाते से एक लाख 10 हजार रुपये ऑनलाइन पार कर दिए थे। जिस संबंध में एएसपी क्राइम ब्रांच अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि आरडीए भवन शारदा चौक निवासी राजेश खेमानी की मनीष इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है।जहाँ 04जुलाई की शाम राजेश ने कैमरे के कल-पुर्जे बुक करने के लिए गूगल पर सर्च कर मोबाइल नंबर 8509566216 निकाला। उक्त नंबर पर कॉल करके पास में किसी कोरियर सर्विस के बारे में पूछा तब उक्त शातिर ठग ने पांच रुपये का टोकन ऑनलाइन भुगतान करने का झांसा दिया। जिस पर राजेश ने अपने खाते से पांच रुपये का भुगतान कर दिया। दूसरे दिन रविवार को उसके एसबीआइ खाते से यूपीआई एवं पेटीएम के माध्याम से एक लाख 10 हजार रुपये ठग ने आहरण कर लिया था। उक्त शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्जकर जांच शुरू की। एसएसपी अजय यादव ने कोरोना काल के दौरान लगातार साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर ठगों को पकडऩे के सख्त निर्देश दिए थे । उक्त निर्देशन पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत खांडे के नेतृत्व में गठित साइबर सेल व मौदहापारा पुलिस थाने की विशेष टीम झारखंड रवाना हुई। और झारखंड के गिरीडीह जिले के गांडेय इलाके के ग्राम कारोडीह, गादी सिरसिया में पहुच कर उक्त टीम ने एक सप्ताह तक कैंप किया एवं ठग के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद जब यह साफ हो गया कि उक्त ठगी में मोहम्मद मोबीन अंसारी (उम्र- 28वर्ष ) का बड़ा हाथ है, तब उसे घेराबंदी कर दबोच कर गिरफ्तार किया गया के पश्चात् उक्त ठग को एसएसपी ने डीएसपी प्रशांत खांडे के साथ झारखंड जाकर ठग को रायपुर लाने के बाद ठग को पकड़ने में सहयोगी सउनि शंकर ध्रुव, प्रधान आरक्षक महेंद्र राजपूत, संतोष सिंह, आरक्षक उपेंद्र यादव को दस हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की गयी ।
0 comments:
Post a Comment