इन दिनों पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ
रहा है तथा कोरिया जिला में भी कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं|
आये दिन नए-नए मरीज जिले में मिलते ही जा रहे है, जिस संबंध
में सचिव संघ के जिला अध्यक्ष धनेश्वर राय ने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिख जानकारी
देकर बताया की आज पंचायत सचिव अपने कार्यों के कारण कभी जनपद तो कभी जिला
पंचायत तो कभी रायपुर का दौरा करते रहते हैं, उक्त वजह से कई पंचायत सचिव भी कोरोना
के चपेट में आ चुके है जिस कारण उनके परिवार में भी संकट के बदल छाते जा रहे है। उक्त
वजह से सचिव संघ के जिलाध्यक्ष धनेश्वर राय ने कलेक्टर कोरिया से आग्रह किया है कि
समस्त पंचायत सचिवों का भी 50 लाख रूपयो का जीवन बीमा किया जाए जिससे कोरोना संक्रमण से
आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवार को बीमा का लाभ प्राप्त हो सके एवं उक्त सचिवो के
द्वारा पंचायत स्तरीय कार्य जिसे वे पंचायत भवनों में जाकर करते आ रहे थे उक्त
कार्यो को अपने घर से करने की(होमआईशोलेशन) अनुमति प्रदान की जाये दी जाए| जिससे पंचायत
सचिव सुरक्षित रह सकें एवं उनके परिवार की सुरक्षा भी हो सके । साथ ही जिला सचिव
संघ के जिलाध्यक्ष धनेश्वर राय ने उक्त हालातो से अवगत कराते हुए जिला पंचायत सीईओ
को भी पत्र लिखा है अत: प्रशासन को त्वरित निर्णय लेकर उक्त दिशा में आदेश दिया
जाना चाहिए।
- सुरेन्द्र अग्रवाल - संवाददाता ( बैकुंठपुर)
0 comments:
Post a Comment