Your Ad Here!

CGL :: 21 किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार...

 

CGL :: 21 किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार...

जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले 2 आरोपियों के कब्जे से 21 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार रुपये आंकी गयी है| उक्त आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस 20 (ख) के तहत् कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाड पर भेज दिया गया है | पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना कि ओडिशा की तरफ से दो व्यक्ति एक बिना नंबर की हीरो डीलक्स मोटरसायकल में गांजा लेकर आ रहे हैं उक्त आधार पर पुलिस ने आमागुडा चौक पर घेराबंदी कर उक्त हुलिये के मोटरसायकल को रोककर पूछताछ करने से उन्होंने अपना नाम बुदरा कवासी और राम कवासी बताया। जिनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा 21 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित एक मोटरसायकल व 2 नग मोबाइल फोन को जब्त किया गया । उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 421/2020 दर्ज कर एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


  • जय जायसवाल – क्राइम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़)

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment