CGL :: खून से लथपथ लाश मिलने पर...गांव में फैली सनसनी...
कोरबा
के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाँधाखार में
गुरुवार को पानी टंकी मोहल्ला के एक घर के भीतर में एक लहूलुहान लाश मिलने से उक्त
गांव में आग की तरह चारो तरफ बड़ी सनसनी फैल गई। उक्त मृतक का नाम चमरा सिंह गोंड जिसकी
उम्र करीब 60
वर्ष
की बताई जा रही है। उक्त मृतक के गांव का ही युवक जो मृतक के पड़ोस में
रहता है वो भी जख्मी दशा में घर के बाहर मिला जिसका नाम शिव सिंह उम्र- करीब 30 वर्ष के गले एवं नाक,मुंह
में चोट का निशान है। जिसे अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।उक्त घटना
की जानकारी पाली पुलिस को दी गई जिस पर पाली पुलिस ने बताया की बुधवार की रात को
मृतक और उसके गांव के कुछ युवक पार्टी मना रहे थे। जहाँ उनके बीच किसी बात को लेकर
जबरजस्त विवाद हो गया था। फ़िलहाल पुलिस जख्मी शिव सिंह से अब तक पूछताछ नही की है।
डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुला कर पुलिस उक्त मामले की विवेचना कर रही है।
0 comments:
Post a Comment