राजधानी रायपुर में चेकिंग के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों ने
एक बिना नंबर की क्रेटा कार को रोका लेकिन उक्त कार चालक भागने के फ़िराक में गाड़ी
आगे बढ़ा दिया जिससे मौके पर एएसआई और आरक्षक जख्मी हो गए। उक्त मामला राजेंद्र नगर
थाना क्षेत्र के अमलीडीह चौक का है, वही महासमुंद
जिले से कोरोना संक्रमण पर सेवा देने रायपुर
आए सहायक उप निरीक्षक जगतपाल सिंह ठाकुर और आरक्षक ड्यूटी पर तैनात थे। उक्त घटना
सोमवार दिनांक 17/08/2020 संध्या के समय की है, जब ड्यूटी
में तैनात पुलिसकर्मियों ने मास्क नहीं लगाने वालो को रोक कर पूछताछ कर रही थी ठीक
उसी समय क्रेटा कार के ड्राइवर ने उनकी बात को अनसुनी करते हुए भागने की फ़िराक में
गाड़ी को आगे बढ़ा दिया।इस प्रकार अचानक कार आगे बढ़ने पर कार के आगे खड़े ASI और
आरक्षक दोनों कार की चपेट में आकर जख्मी हो गए। मौके पर तैनात आरक्षक ने तत्काल
वाहन का पीछा करते हुए उक्त कार ड्राइवर सहित कार को गिरफ्त में ले लिया। उक्त
घटना की शिकायत ASI ने
लिखित रूप से दर्ज कराया उक्त रिपोर्ट पर तत्काल एक्शन लेते हुए न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने उक्त आरोपियों
के विरुद्ध शासकीय कार्यो में बाधा उत्पन्न करने सहित कई अन्य धाराओ के तहत में
मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Home / police /
raipur /
RAJENDRANAGAR
/ RAJDHANI BREAKING :: कोरोना महामारी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भागने के फ़िराक में कार से मारी जोरदार टक्कर...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment