जिला कोरिया अंतर्गत
शिवपुर-चरचा
के वार्ड
क्रमांक 13
की जर्जर
एवं कीचड़ दलदल से लतफत सड़क की मरम्मत नहीं कराये जाने से भाजपा कार्यकर्ताओ ने बड़ी
नारजगी जताते हुए अरुण जायसवाल के नेतृत्व में भारी वर्षा के बीच क्षतिग्रस्त सड़क में
धान की रोपाई करा दिया। उक्त संबंध में भाजपा नेता अरुण जायसवाल ने जानकारी देकर
अवगत कराया कि वार्ड क्रमांक 13
की सड़क वर्षा
के पूर्व लम्बे समय से क्षतिग्रस्त जर्जर पड़ी है और इस वर्षाकाल में उक्त सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाने से वार्ड
वाशियों का को आवागमन में अनेक प्रकार की कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है । उक्त दिशा
में कार्यवाही हेतु कई बार भाजपा संगठन द्वारा नगरपालिका का ध्यान आकर्षित कराये
जाने के बावजूद भी उक्त सड़क की मरम्मत अभी तक नहीं कराई गई उक्त वजह से तंग आकर विरोध
प्रदर्शन करते हुए उक्त क्षतिग्रस्त सड़क के बीचो-बीच धान की रोपाई कर विरोध जताते
हुए, भाजपा नेता अरुण जायसवाल ने नगरपालिका अधिकारियो से गुजारिश की है कि फसल
पकने तक उसकी कटाई कादापि न की जाए फ़सल तैयार होने पर ही कटाई की जाए। अब देखना यह है की इसका असर
नगरपालिका पर कितना पड़ता है |
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment