Your Ad Here!

नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र० 03,04,05, व 06 की बिजली समस्या के निदान हेतु वार्ड क्र० 05 की वार्ड पार्षद के प्रयाश से 100KV ट्रांसफार्मर लगाने राशी हुई स्वीकृत...




मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 03,04,05 एवं 06 में करीब 1200 परिवार होने के कारण लाइट गोल,लो वोल्टेज की वजह से होती आ रही समस्या को मद्देनजर रखते हुए मौहरपारा की वार्ड नं०05 की सक्रीय पार्षद हमीदा खातून ने आये दिन बिजली की समस्या से परेसान होते आ रहे वार्डवाशियों की समस्या के निदान कराने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी देकर बताया की 100K.V. ट्रांसफार्मर लगाने हेतु बिल पास करा दिया गया है। जिसकी लागत राशी तीन लाख रुपये और जगह का चयन भी किया जा चुका है| NH43 सड़क के किनारे पर स्थित कोरिया नीर के पास ट्रांसफार्मर के अलावा कोरिया नीर से सतीश सेन के घर तक नये ट्रांसफार्मर का मोटा केबल वायर दिया जायेगा एवं सिरिल दास के घर के सामने नया खम्भा लगेगा, वही तार और खम्भे का कार्य नगरपालिका के द्वारा कराया जाएगा ट्रांसफार्मर के लिए पार्षद निधि और अध्यक्ष तथा विधायक से सहायता राशि लेकर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा|

  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment