DEMO |
कोरिया जिला के
अंतर्गत झगराखाण्ड पुलिस को मुखबिर द्वारा कई दिनों से सुचना मिल रही थी की नार्थ झगराखाण्ड में अड्डा बदल-बदल कर स्वयं का संतरी
लगा 52 पत्तो के शौकिनो के द्वारा जुआ फड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा था। जिस पर झगराखाण्ड
पुलिस की नज़र टिकी हुई थी एवं बीते एक सप्ताह से जुआरियो पर सतत् निगरानी रखी जा
रही थी। जिस दौरान मुखबिर से सुचना मिलने पर रविवार 16/08/2020 को वरिष्ठ
अधिकारियो के दिशा निर्देशो के तहत एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार के मार्गदर्शन
में झगराखाण्ड थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा विशेष टीम बनाकर नार्थ झगराखाण्ड
में छापामार कार्यवाही करते हुए उक्त 52 पत्तो के नशेड़ियो को धर दबोचा जिसमे –
1. मुकेश यादव आ0 तुफानी
यादव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी पटपर दफाई झगराखाण्ड.
2. रत्नाकर आ0 स्वo विशेसर
ताम्रकार उम्र करीब 40 वर्ष निवासी वार्ड नं० 04 गोलाई
दफाई झगराखाण्ड.
3. सिरमन सिंह आ0 स्वo त्रिलोचन सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी
वार्ड नं० 04 गोलाई दफाई झगराखाण्ड.
4. देव
प्रसाद आ0 रामशंकर पनिका उम्र करीब 37 वर्ष निवासी
वार्ड नं० 06 ईटा भट्ठा दफाई झगराखाण्ड.
5. अमित कुमार शर्मा पिता बाल्मिक प्रसाद शर्मा उम्र
करीब 28 वर्ष निवासी वार्ड नं० 04 दफाई नं० 01 नार्थ
झगराखाण्ड
6. नेहाल आ0 श्यामलाल उम्र करीब 22 वर्ष जाति
डोमार निवासी वार्ड नं० 10 दफाई नं० 10 नार्थ झगराखाण्ड
7. उबैदुर रहमान आ0 अब्दुल
रसीद कुरैशी उम्र करीब 24 वर्ष निवासी पक्काधौड़ा, वार्ड नं० 03 नार्थ झगराखाण्ड | उक्त सभी को गिरप्तार कर जुआ एक्ट तहत कार्यवाही करते हुए उनके पास से 13 हजार रूपये नगदी बरामद कर सफलता प्राप्त की। जिस
संबंध में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा की जुआरियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही
लगातार चलती रहेगी किसी को बख्सा नहीं जायेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना
प्रभारी झगराखाण्ड विजय सिंह, प्रधान आरक्षक किशन चौहान, संदीप
बागीस, आरक्षक संजय पाण्डेय, अमर नाथ, अनिल जांगड़े, महिला आरक्षक प्रतिमा, सैनिक भुपेन्द्र सिंह, उमाशंकर की दमदार भूमिका रही।
- जय जायसवाल – क्राइम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़)
0 comments:
Post a Comment