केल्हारी : केल्हारी पुलिस ने पुन: गर्मजोशी दिखाते हुए अपराधियों
पर नकेलकश कार्यवाही के तहत उक्त अपराधियों को काल कोठरी में दाखिला करा सफलता पाई
है । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रोकडा के सरपंच अमान सिंह ने केल्हारी थाना
में दिनांक 16/08/2020 को लिखित रूप में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अज्ञात चोरों
द्वारा उप स्वास्थय केन्द्र रोकडा़ भवन में रात्रिकालीन 12 नग बल्ब, 01 नग पंखा, 12 नग ट्यूब लाईट, 03 नग एलईडी बल्ब चोरी
हो गया है । उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधी के विरुद्ध अपराध
पंजीबद्ध कर काफी छानबीन बड़े मशक्कत के बाद मुखबीर के माध्यम से उक्त अपराधी भगवान
सिंह आ0 जवाहिर सिंह उम्र करीब- 18 वर्ष जाति-गोंड, कमलेश बंसल आ0 हरि बंसल उम्र
करीब- 18 वर्ष जाति-बसोर, राहुल बंसल आ0 मनोहर बंसल उम्र करीब
18 वर्ष जाति-बसोर, उक्त तीनों रोकडा थाना केल्हारी के निवासी
है एवं शंकर आ0 शिव प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष जाति-बसोर जो घुटरी
दफाई,चरचा जिला कोरिया(छ.ग) का रहने वाला है वही अन्य चार अपचारी
बालकों के कब्जे से चोरी की वस्तुओ को बरामद
कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है | उक्त सभी अपराधियों के विरुद्ध थाना
केल्हारी में अप0 क्र0 70/2020 धारा 457,380,34 भारतीय दंड संहिता का अपराध दर्ज था के पश्चात् सभी अपराधियों
को ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय
पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ कर्ण कुमार ऊके के निर्देशन में प्रशिक्षु डीएसपी जी.एस.
साव के नेतृत्व में केल्हारी पुलिस की टीम बना सुनियोजित तरीके से की गई,
कार्यवाही में थाना प्रभारी जी.एस. साव समेत प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डेय,आरक्षक अशोक एक्का,राजकुमार सेन,सुनील साहू,सीताराम वारे,जीतेन्द्र कुमार,मिथलेश यादव,राजेश रगडा शनि पैकरा,कमल शांति खलखो की महत्वपूर्ण
भूमिका थी ।
- किसन शाह की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment