Your Ad Here!

BREAKING NEWS : एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के नहाते समय का विडियो बना ब्लैकमेल करने के जुर्म में हुआ गिरफ्तार...


जानकारी के भिलाई शहर में लड़की को अपने प्यार के जाल में अरझाकर बनाया उसका आपत्तिजनक वीडियो, और कर दिया वायरल । उक्त प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हम बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व 15 अगस्त 2020 को उक्त आरोपी ने अपनी प्रेमिका का आपत्तिजनक वीडियो अपने एक वॉट्सएप ग्रुप में उसे वायरल कर दिया । जब उसकी खबर लड़की के परिजनों को मिलते ही लड़की के परिजनों ने पुलिस थाना पहुंचकर उक्त आरोपी लड़के के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया।जिस पर पुलिस लड़के के परिजनो से उक्त संबंध में पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी भिलाई-3 का निवासी डाकेश्वर बंजारे है। जो वर्ष 2017 में अपनी नानी के घर गया था। जहाँ पड़ोस में रहने वाली एक 21 वर्ष की लड़की से उसने दोस्ती कर लिया और कुछ दिनो के बाद उक्त आरोपी ने लड़की से अपने प्यार का प्रस्ताव रखा । फिर दोनों के बीच फोन कॉल और वीडियो कॉल पर लगातार बातें चलने लगी। आरोपी लड़के ने वीडियो कॉल पर उक्त लड़की का नहाते समय का वीडियो अपने फोन पर सेव कर लिया। जिसके पश्चात् आरोपी लड़के ने विडियो वायरल करने की धमकी देकर उक्त लड़की से रुपयों की मांग करने लगा। प्रथम बार में 1 हजार रुपया लड़की से माँगा लड़की ने लोकलाज के डर से अपनी पॉकेट मनी से जमा कर रखे रुपये आरोपी को दिया इसके बाद बार-बार उक्त आरोपी रुपए की मांग करता रहता था  कभी 500 तो कभी 1 हजार रुपए वो लड़की से वसूल करते आ रहा था, जब लड़की ने तंग आकर आरोपी को रुपए देने से इंकार करते हुए उससे बातचीत करना भी बंद कर दिया। उक्त बात से भावुक होकर आरोपी लड़के ने उक्त लड़की के ग्राम के एक वॉट्सएप ग्रुप में उक्त आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। उक्त ग्रुप में लड़की की बुआ का पुत्र भी ऐड था। उक्त आपत्तिजनक वीडियो देखने के बाद बुआ के पुत्र ने लड़की के परिजनों को फ़ौरन सूचित कर दिया। पुलिस उक्त प्रकरण में विवेचना कर रही है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment