लगातार हो रही
मुशलाधार तेज ववर्षा से एक वृद्ध दंपत्ति का घरौंदा उजड़ कर पूरी तरह ख़त्म हो गया ।
उक्त मिटटी की झोपडी गिरने से उसमें दब कर वृद्ध दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
उक्त दिल को दहला देने वाली घटना अंबिकापुर के ग्राम घाटबर्रा की है। उक्त वृद्ध दंपत्तियो
के साथ घर गिरने से क़रीब दस बकरियों की भी दब जाने से मौते हो गई जो उनके जीविका
की साधन थी । उक्त रात्रिकालीन घटना दिनांक 16/08/2020 की है जब उक्त क्षेत्र में भारी
वर्षा हो रही थी और ग्राम घाटबर्रा के मंझवारपारा में 65 वर्षीय वृद्ध बोखा राम एवं उसकी पत्नी 60 वर्षीया गौरी बाई जो मिट्टी के कच्चे मकान में
रहते थे। वही वृद्ध दंपत्ति के पास बकरियाँ भी थी जिसे वे घर के ही एक कोने में रखते
थे। देर रात गहरी नींद में वृद्ध दंपत्ति सो रहे थे उसी दौरान लगातार हो रही बारिश
ने तेज़ गति पकड़ी और मिट्टी का मकान ढह गया जिसके मलबे में दबने से वृद्ध पति-पत्नी
सहित करीब 10 बकरियों की मौते हो गई। उक्त वृद्ध दंपत्ति के शव को बड़ी मुश्किल से निकाला
गया । उक्त घटना से क्षेत्र में शोक का बड़ा माहौल बना हुआ है।
Home / AMBIKAPUR /
Breaking News
/ BREAKING :: तेज गति से हो रही वर्षा ने मिटाया आशियाना वृद्ध दंपत्ति की गयी जान...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment