कोरिया जिला के अंतर्गत जनकपुर पुलिस ने
मामले के संबंध में संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया की दिनांक 16/08/2020 को मुखबीर द्वारा
सूचना मिली कि जनकपुर क्षेत्र के चार युवक मोटरसाइकिल से जिला सीधी (मध्य प्रदेश) की
ओर जाकर नशीली दवा लेकर वापस चांटी बैरिया की ओर से आने वाले हैं| उक्त सूचना
मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह
के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० पंकज शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार ऊके के मार्गदर्शन में ग्राम चांटी आबकारी बैरियर थाना जनकपुर
में जाकर घेराबंदी कर उक्त आरोपियों को धर दबोचा एवं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना
नाम- अजय सिंह बघेल पिता जयराम सिंह बघेल उम्र करीब- 27 वर्ष जाति क्षत्रिय, सत्यमधर शर्मा पिता माधवधर
शर्मा उम्र करीब 22 वर्ष, अंकित
शर्मा पिता स्व० हेमंत शर्मा उम्र करीब 20 वर्ष, निशांत
कुमार सिंह पिता जमादार सिंह जाति गोंड उम्र करीब 20
वर्ष सभी आरोपी जनकपुर के निवासी है जो नशीली दवा व दो मोटरसाइकिल सहित दिनांक
16/08/2020 को पकड़े गए हैं| जिनको विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(C) तहत कार्रवाई
कर आरोपियों के पास से तथा 21 नग सीसी जिसमे 100-100 ML नशीली दवा (WINCIREX COUGH
SYRUP) तथा दो मोटरसाइकिल जप्ती कार्यवाही कर उक्त आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर भेजा
गया है| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक कुमार खलखो, स०उ०नि अजय बघेल,
प्रधान आरक्षक रविन्द्र कुर्रे, दीप नारायण तिवारी, नीरज जायसवाल, नीरज पढियार,
धर्मेश जायसवाल, भुनेश्वर राजवाड़े, अजय एक्का, सुनील तिर्की, ओमप्रकाश रजवाड़े,
रघुनंदन सिंह, जयकुमार निकुंज की दमदार भूमिका रही|
- किसन शाह की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment