मनेन्द्रगढ़। युवा
कांग्रेस जवाहर बाल मंच के जिला संयोजक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव
मिश्रा ने अपने 24 वे जन्मदिवस पर नगरपालिका
मनेन्द्रगढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ के सफाई कर्मचारी (कोरोना वारियार्सो)
को मास्क और हाथ दस्ताना वितरण करअनोखे रूप में मनाया अपना जन्मदिवस। सौरव मिश्रा पेशे से एक
सिविल इंजीनियर है उन्हों ने बताया कि प्रतिवर्ष अपना जन्मदिवस वे नेत्रहीन बच्चों
के साथ आमाखेरवा मे बड़े धूमधाम से मनाते थे, किन्तु इस बार कोरोना काल मे अपना जन्मदिवस
भीड़-भाड़ से दूर सोशल डिस्टेंसिंग को पूरा ध्यान में रखते सादगीपूर्ण तरीके से जम्नदिन
मनाने का निर्णय लिया जिससे कोरोना महामारी(कोविद-19) के दिशानिर्देशो का उल्लंघन न
हो। सौरव मिश्रा ने इस प्रकार अपने जन्मदिवस पर नगरपालिका एवं सरकारी अस्पताल के सफाई
कर्मचारियों के लिए हाथ दस्ताना व मास्क, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एच.डी.रात्रे, वार्ड पार्षद नागेंद्र जायसवाल, श्यामसुंदर पोद्दार, इमरान खान(टंटू भईया) के हाथों में सौपा साथ ही विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक
सुलेमान खान, ग्रामीण चिकित्सा
अधिकारी अवनीश पांडेय एवं लेखा शाखा प्रभारी जितेंद्र सेन के हाथों में सौपा। सौरव
मिश्रा ने कहाँ की कोरोना वैश्विक महामारी जो हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है जिससे हमारी
सुरक्षा के लिए अस्पताल और नगरपालिका के सफाई कर्मचारी सीधे मुकाबला करते आ रहे है
ताकि कोरोना महामारी के प्रकोप से आमजन को बचाया जा सके ऐसे में हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य
बनता है कि हम कोरोना वरियार्सो का सम्मान करें और उन्हें उक्त कार्य के लिए प्रोत्साहित
करें ताकि उनका मनोबल बढ़ सके। उक्त दौरान आंनद यादव, प्रकाश तिवारी, उज्जवल सिंह, अभिमन्यु ओझा सहित
अन्य कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment