कोरिया जिला के विकासखंड भरतपुर के ग्राम
पंचायत माडीसरई में बीते दिन बस स्टैंड के पास अचानक एक ट्रैक्टर तेज गति से आते
हुए बिजली के पोल पर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बिजली का पोल बिजली के तार सहित टूट
कर जमीन तथा आस पास के घरों में जा गिरा उक्त घटनाक्रम के वक्त तार से बिजली
प्रवाहित हो रही थी। वहां कई बड़े लोग और बच्चे बिजली की चपेट में आते बाल-बाल बचे के
बाद ग्रामीणों की सूझबूझ से तत्काल ट्रांसफर से लाइट काट दी गई। के पश्चात् जनकपुर
बिजली विभाग को सूचना दी गई । जहां पर बिजली का खम्भा गिरा था वहां पर लोगो की भीड़
लग गई थी जिसका फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से भाग गया। इस प्रकार एक बड़ा
हादसा होने से बच गया उक्त खबर पाते ही जनकपुर बिजली विभाग
की टीम मौके पर पहुंच कर सुधार कार्य में जुट गई।
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment