कबीरधाम।। जानकारी के अनुसार एक
बलात्कार के फरार आरोपी को भोरमदेव पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
आरोपी सुरेश उर्फ दीनू बैगा को 14 जनवरी
2017 को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार
किया गया था जो पुलिस अभिरक्षा से फरार हो कर मध्यप्रदेश के ग्राम सूरजपुरा में छुप
कर बैठा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार 14 जनवरी 2017 को 8 वर्ष की एक नबालिक बच्ची के साथ उक्त
आरोपी सुरेश उर्फ दीनू बैगा ने बलात्कार किया था। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना
भोरमदेव में अपराध क्रमांक 01/2017 धारा 376,325,34 भादवि 3,4 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी सुरेश
उर्फ दीनू बैगा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। और थाने में पुलिस को चकमा देकर भाग
गया था, जिस अपराध क्र० 02/2017
धारा 224, भादवि दर्ज कर विवेचना में लेकर आरोपी के फरार होने से दोनो
प्रकरण का चालान फरारी में न्यायालय में पेश किया गया था, जिससे आरोपी को गिरफ्तार करने स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी
किया गया था। आरोपी सुरेश उर्फ दीनू बैगा की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाया गया तब 27 अगस्त 2020 को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी मध्यप्रदेश के थाना बिछीया ग्राम सूरजपुरा में
एक महिला के साथ उसके घर में पिछले 4 वर्षो से छुपा बैठा है । उक्त सूचना पाते ही थाना प्रभारी
भोरमदेव उ.नि विजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि दीपक सिंह चौहान, प्र.आर. प्रकाश चंद देवांगन, अखिलेश्वर सिंह, आरक्षक अनिल साहू, सुल्तान खान, ललित धुर्वे, तथा चालक आरक्षक अशरफूल बक्श एवं थाना चिल्फी के सउनि गोविंद चन्द्रवंशी, आरक्षक- आशु तिवारी, पंकज, प्रदीप, राजू
टेकाम, की संयुक्त टीम बनाकर उक्त आरोपी सुरेश
उर्फ दीनू बैगा को ग्राम सूरजपुरा थाना बिछीया जिला मण्डला मध्यप्रदेश में आरोपी के
घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
Home / Crime /
police /
rape
/ CHHATTISGARH BREAKING :: छत्तीसगढ़: नाबालिक का बलात्कारी पुलिस कस्टडी से फरार...2 वर्षो बाद हुआ गिरफ्तार…
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment