महासमुंद: छत्तीसगढ़
में एक बार फिर 7 गायों की मौत का चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। उक्त गायो
की मौत भूख और ठंड से हुई है बताई
जा रही वही इसके
अलावा 7 गायो की हालत काफी गंभीर है। उक्त मामला सामने आने के बाद
प्रशासनिक अमलो में हड़कंप मचा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही पशु विभाग की टीम मौके
पर पहुंच कर मृत गायों की पी.एम कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है । जानकारी के
अनुसार यह मामला लभराखुर्द का है, वहां
अस्थाई रूप से गौठान बनाकर करीब 100
मवेशियों को रखा गया था जिसमे शुक्रवार को उक्त गौठान में रखे गए मवेशियों में से
7 गायो की मौत हो गई और 7 गायो
की हालत काफी गंभीर बताई जा रही । पीएम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हुआ कि उक्त
गायो की मौत ठण्ड और भूख से हुई है। उक्त मामले में जनपद सीईओ ने सरपंच और सचिव को
नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Home / Government /
MAHASAMUNDRA
/ BREAKING NEWS :ठण्ड और भूख के कारण 7 मवेशियों की मौत एवं 7 हालत गंभीर... प्रशासनिक अमलो में मची हडकम...
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment