Your Ad Here!

CHHATTISGARH :: विवाहित आरक्षक ने युवती को शादी का झांसा देकर... 2 वर्ष तक बनाया शारीरिक संबंध...

आरोपी- आरक्षक 

कोरबा के रामपुर चौके का एक मामला सामने आया जहाँ एक आरक्षक ने शादी का झांसा देकर एक युवती से लगातार 2 वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाते रहने के पश्चात् शादी करने से इंकार करने वाले उक्त शादीशुदा आरक्षक के विरुद्ध रामपुर चौकी में अपराध दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार यह मामला रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कोरकोमा निवासी योगेश्वर पाल यादव उम्र करीब 30 वर्ष जो जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। वह खरमोरा की एक युवती के साथ वर्ष 2017 में फेसबुक के जरिये जान पहचान बढ़ी और उक्त जान-पहचान इतनी उचाई तक बढ़ी की उन दोनों ने प्रेम संबंध हो गया। जबकि उक्त आरक्षक खुद शादीशुदा और वह 2 बच्चों का बाप है और उक्त बात को छुपा कर युवती के साथ पिछले 2 वर्ष से शारीरिक संबंध बनाते आ रहा था और जल्द ही युवती से शादी करने की बात भी कहता था, इस प्रकार से शादी का झांसा देकर उक्त आरक्षक वर्ष 2019 से युवती के साथ ही रहता था और उक्त दौरान जब युवती गर्भवती हो गयी और उस पर शादी करने का दबाव बनाई तो उक्त आरक्षक ने युवती से शादी करने से साफ इंकार कर उसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी किया। जिससे तंग आकर पीड़ित युवती ने रामपुर पुलिस चौकी पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत के आधार पर आरोपी आरक्षक योगेश्वर पाल यादव के विरुद्ध धारा 376 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है ।
FIR -1

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment