Your Ad Here!

KORIYA BREAKING :: पुलिस ने तेजतरार कार्यवाही के तहत पशु तस्करों को धर दबोचा... कराया जेल में दाखिला



कोरिया जिला के थाना खंडगवा क्षेत्र अंतर्गत मुखबीर से मिली सुचना के आधार पर आरोपी मनोहर निवासी- जिली बांध, थाना खंगडवा जो भैसों को खरीदकर यूपी-बिहार कटिंग करने हेतु भेजा करता है| उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों की उपस्थिति में न्यू सोल्ड पिकअप वाहन के चालक ने पुलिस को देख भाग रही थी और वाहन की संतुलन बिगड़ने पर कुछ दुरी पर पलट गयी जिसमे 03 नग भैसा बरामद किया गया और मौके का फायदा उठाते हुए मुख्य आरोपी मनोहर वहां से फरार हो गया था जिसे आज दिनांक 28/08/2020 को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना स्थल से वाहन चालक/मालिक रामेश्वर निवासी- ग्राम दुग्गी को गिरफ्तार कर पूछताछ में रामेश्वर ने बताया की आरोपी मनोहर ने उसे मनेन्द्रगढ़ तक भैसा छोड़ने के लिए हायर किया था| उक्त दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 225/20 पंजीबद्ध कर धारा – कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 11, कृषि पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 10, एम.बी एक्ट की धारा 49, 39/192,146/192,3/181,86/192,56/192,66/192 के तहत उक्त दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजवा दिया गया है| सम्पूर्ण कार्यवाही में उ.नि. शिव कुमार यादव, आरक्षक भूपेंद्र सिंह,आलोक तिग्गा,रामचंद्र सैनी,नंदू सौदागर आदि अन्य की अहम भूमिका रही| सूत्रों के अनुसार - इस प्रकार की कार्यवाही से आस-पास क्षेत्रो के पशु तस्करों में हडकम मच गयी है |


यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment