कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ नगर में भालू के हमले से एक महिला
गंभीर रूप से घायल हो गई है। उक्त घटना मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नंबर 08 की है
जहाँ उक्त महिला सुबह बगीचे में फूल तोड़ने गई थी। जिस समय
भालू ने महिला पर घातक हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया जिसे को गंभीर हालत
में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अमला द्वारा महिला का इलाज किया जा
रहा है ।
किशन शाह- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
किशन शाह- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment