Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: राष्ट्रीय राज्यमार्ग द्वारा बनाई गयी नाली से बदबूदार दमघुटन निकल रहा पानी बना लोगो की आफत...राजू मिश्रा व उदयभान मिश्रा ने की कार्यवाही की मांग...


कोरिया जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड वार्ड नं. 18 के निवासी राजू मिश्रा एवं उदयभान मिश्रा ने लिखित रूप में पत्र प्रेषित कर अनुविभागीय दंडाधिकारी मनेन्द्रगढ़, तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग एवं कलेक्टर कोरिया को समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि आवेदक गणों एवं उनके परिजन राष्ट्रीय राजमार्ग स्थल के पास 40-50 वर्षों से लगातार निवास करते आ रहे हैं तथा उनके घर के सामने ही राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य चल रहा है जिसके बाजू में दोनों ओर पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण भी कराया जा रहा है उक्त नाली का गंदा बदबूदार पानी आवेदक गणों के ही नहीं अन्य लोगों के घरों के अंदर जाने से घरों में रखे सामान ख़राब हो रहे है और घर की  बुनियाद कमजोर हो गई है जो कभी भी गिरने के कगार पर है इसके अतिरिक्त नाली के गंदे पानी से निकल रही दमघुटन बदबू से लोगों का साँस लेना दूभर हो गया है जिससे बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है उक्त गंभीर समस्या के निदान कराए जाने राजू मिश्रा एवं उदयभान मिश्रा ने जनहित में कार्यवाही की मांग किया है |


  • इसके साथ ही मनेन्द्रगढ़ थाना परिसर में लगे एक विशाल वृक्ष की शाखा टूटकर सड़क पर आ चुकी है जिससे आए दिन किसी न किसी को चोट लगती रहती है उक्त वृक्ष की टूटी पड़ी शाखा से स्वयं राजू मिश्रा दिनांक 19/07/2020 को टकराकर गिर गए थे उनके सर चोट आ गयी थी लेकिन 2 महीने हो रहे हैं उक्त सड़क पड़े वृक्ष की शाखा को सड़क से अलग कराने वन विभाग को सूचित नहीं किया गया और न हीं वन विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं जो उक्त सड़क से आये दिन आंख में पट्टी बांधे आवागमन करते रहते है जिस संबंध में राजू मिश्रा ने कलेक्टर कोरिया का ध्यान आकृष्ट करा कार्यवाही हेतु दिनांक 20/08/2020 को शिकायत प्रस्तुत किया है |  


किशन शाह की रिपोर्ट- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ 



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment