पुलिस अधीक्षक
कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार
साहू के मार्गदर्शन एवं अमित पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल के निगरानी में
दिनांक 15/08/2020 को मुखबीर द्वारा दी गई खबर के अनुसार थाना केशकाल के सामने NH-30
मेन रोड पर चेक पोस्ट लगाकर वहां से गुजरने वाली सभी वाहनों का सघन जाँच की जा रही
थी वही जाँच के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही एक सिल्वर रंग की स्कोडा कार क्रमांक
DL-04- CR 6222 को रोककर उक्त वाहन में सवार लोगो से पूछताछ करने पर उक्त लोगो ने अपना
नाम-
1. अजय कुमार चौधरी पिता शोभी राम चौधरी उम्र करीब-23वर्ष जाति सैनी निवासी शांतिनगर
माछीवाड़ा थाना माछीवाड़ा जिला लुधियाना पंजाब,
2. पांडव कुमार
पिता बिकर माखिया उम्र करीब- 26वर्ष निवासी सुंदर नगर वार्ड नंबर 16 होशियारपुर थाना
पुरहिरा जिला होशियारपुर पंजाब,
3. अर्जुन सिंह
पिता सरजीत सिंह उम्र करीब- 22वर्ष जाति बावली निवासी सुंदरनगर वार्ड नंबर 16 होशियारपुर
थाना पुरहिरा जिला होशियारपुर पंजाब के रहने वाले बताये उक्त कार की तलाशी लेने पर
कार की डिक्की में रखे लकड़ी के ढोलक के अंदर तथा कार के पीछे बम्फर में छिपा कर रखे
तीन पैकेट सेलोटेप और पन्नी में लपेटा हुआ पाया गया जिसमें कुल 24.150 किलोग्राम अवैध
गांजा बरामद होने पर उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ में गिरफ्तार
आरोपियों ने अवैध गांजा को उड़ीसा से खरीदकर उसकी बिक्री करने जिला होशियारपुर पंजाब
ले जा रहे थे जप्त गांजे की अनुमानित कीमत कुल 1,20000 आंकी गयी है| अवैध मादक
पदार्थ गांजा की तस्करी करते पाए जाने से उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना केशकाल में
अपराध क्रमांक 84/2020 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना
में लिया गया है| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भीमसेन यादव स०उ०नि० ओंकार
बंजारे आरक्षक लिलेश ध्रुव, ईश्वर नेताम, महेंद्र नेताम तीजू राम मण्डावी,आजू राम की
विशेष भूमिका रही |
- जय जायसवाल - क्राइम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़)
0 comments:
Post a Comment