Your Ad Here!

तहसीलदार के घर छापा ACB की बड़ी कार्यवाही 1करोड़ 10लाख रूपये के साथ तहसीलदार गिरफ्तार... रूपये गिनते ACB की फटी आंख...



जानकारी के अनुसार हैदराबाद के तेलंगाना क्षेत्र किसारा के तहसीलदार ई. बालाराजू नागराजू को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया । एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने जब रात शुक्रवार को उक्त तहसीलदार के घर छापामार कर 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार तहसीलदार और टैक्स अधिकारी ने कथित तौर पर रामपल्ली में 28 एकड़ भूमि का सेटलमेंट कराने के एवज में रिश्वत ली थी। किसारा के तहसीलदार नागराजू ए एस राव के घर और दफ्तर में अभी और छानबीन की जा रही है| तहसीलदार ने रामपल्ली में 28 एकड़ जमीन का सेटलमेंट कराने के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपये की घूस लिया था वही रिश्वत लेते समय एसीबी की टीम ने छापा मार कार्यवाही कर उक्त रिश्वतखोर तहसीलदार को रंगे हाथों धर दबोचा |एसीबी ने प्रकरण से संलग्न अन्य 3 लोगों को गिरफ्त में लेकर जाँच-पड़ताल कर रही है| जिस मामले में तहसीलदार नागराजू, रियल स्टेट ब्रोकर श्रीनाथ और कन्नड़ा अंजी रेड्डी भी शामिल हैं| उक्त तहसीलदार पर 28 एकड़ जमीन से संबंधित मामले में रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है. एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने शुक्रवार की रात तहसीलदार बालाराजू नागराजू के घर में छापा मारा और रिश्वत की रकम के साथ उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रिश्वत में ली गई रकम की गिनती की तो वे सभी भौचक्के रह गए एसीबी की ओर से यह छापामार कार्यवाही हैदराबाद के प्रमुख वाणिज्यिक और आवासीय परिसर में तहसीलदार के घर पर मारा गया था| इस वर्ष की शुरुआत में दो अलग-अलग प्रकरणों में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने दो महिला तहसीलदार को 93 लाख रुपए और 30 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment