Your Ad Here!

Breaking :: शादी का झांसा दे महिला को गर्भवती कर फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा...


बैकुन्ठपुर।कोरिया जिला से दुष्कर्म का एक आरोपी मार्च महीना 2020 से फरार था| उक्त आरोपी को आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ गया। उक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी के अनुसार प्रकरण खडगवां थाना के अंतर्गत का बताया जा रहा है । वह पर एक पीड़ित महिला की रिपोर्ट मुताबिक 17 मार्च 2020 को लिखित आवेदन कर थाने में शिकायत की गई थी कि आरोपी शिव सागर ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दैहिक शोषण करता रहा । जिससे उक्त महिला गर्भवती हो गई उक्त रिपोर्ट पर खडगवां पुलिस ने अपराध क्रमांक 60/20 धारा 376/2/ढ का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लेकर उक्त आरोपी की पतासाजी पुलिस लगातार कर रही थी किंतु आरोपी का कहीं पता नहीं चलने पर अंत में पुलिस उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने एक विशेष टीम बनाई गई । थाना प्रभारी खडगवां अश्विनी सिंह द्वारा उक्त फरार आरोपी कि जोशगर्मी से तलाश करते हुए 15 अगस्त 2020 को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान खडगवां थाना प्रभारी अश्वनी सिंह के अलावा इलियास कुजूर, बृजेश कासी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

  • किसन शाह की रिपोर्ट - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment