Your Ad Here!

T.R.D विभाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ में लहराया तिरंगा...



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेन्द्रगढ़ टीआरडी विभाग के ओएचई इंचार्ज रविन्द्र झा एवं पीएसआई इंचार्ज पवन कुमार के नेतृत्व में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| उक्त कार्यक्रम में श्री रविन्द्र झा ने समस्त कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस करोना महामारी से बचाव के लिए उन्हें विशेष रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा पालन करने की हिदायत देते हुए रेल के प्रति सदैव सजग रहने की बात कही उक्त कार्यक्रम में रामबाबू, के.टोप्पो,अगम दास,भास्कर राव,फूलचंद,यू.के. यादव, महिलांगे, महेश,संतोष,पारस,पुरुषोत्तम,रीता शहानी, आशा कुजूर आदि गणमान्य नागरिक गण भी उपस्थित थे

  • आशीष चंदेल की रिपोर्ट- छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment