Your Ad Here!

CHHATTISGARH :: लोगो को ऑनलाइन जालसाज ठगों से बाचाने बिलासपुर जिला में साइबर मितान अभियान का हुआ गठन...


बिलासपुर कोरोना संक्रमण काल में लोगों की आर्थिक स्थिति बड़ी दयनीय होने की वजह से कई जालसाज ठग गिरोह बड़े सक्रिय हो चुके है और लोगो को चकमा दे ऑनलाइन के जरिए उनका बैंक अकाउंट हैक कर, पूरा खाली करते आ रहे है।उक्त समस्या पर विचार करते हुए बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी ठगी से बचाने के लिए साइबर मितान अभियान का गठन किया गया है| उक्त अभियान को 07 दिसंबर 2020 तक चला कर उक्त जालसाजो से बचने जागरूक किया जायेगा । जिस संबंध में 23 अगस्त 2020 को बिलासपुर के जल संसाधन संभाग के प्रार्थना सभा भवन में एक शॉर्ट फ़िल्म दिखाया गया, साथ ही साइबर मितान के उद्देश्यों को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक संपन्न हुई । जिसमे सिविल लाइन थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया की बैंक फोन के माध्यम से कभी भी चार अंको का पिन कोड नहीं पूछा जाता  ए.टी.एम में प्रवेश करते समय एटीएम रूम में केवल एक व्यक्ति होना चाहिए और अपना पिन नंबर बटन दबाते समय अपनी उंगलियों को इस तरह रखें कि सी.सी. टी.व्ही कैमरे से उन अंको की पहचान न हो सके। इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी हुई है। जहाँ 25-25 लोगों की टीम जाकर संबंधित गांव में साइबर धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। नियुक्त साइबर मितान मोबाइल के माध्यम से भी लोगों से संपर्क में रहेंगे। बिलासपुर एस.पी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षित साइबर मितान ग्रामीण क्षेत्र में भी कार्य कर सकेंगे। उक्त  बैठक में प्रमुख रूप से निलेश मसीह मानव अधिकार प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़, रतनपुर से अभिषेक कमल सेन, हरीश मांडवा,भानु प्रताप कश्यप,सरोज केरकेट्टा, एडवर्ड मसीह, धर्मेंद्र कुमार,राहुल डहरिया,उस्मान खान,अभिषेक आशना,अभिजीत शरण,आराधना,अपर्णा सुखनंदन,आकांक्षा मसीह एवं अमन मसीह आदि उपस्थित थे ।



  • प्रिंस शर्मा - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment