जिला महासमुंद्र के तुमगांव पुलिस ने बड़े
पैमाने पर हो रहे देह व्यापार के प्रकरण में संलिप्त रहने वाले 8 महिलाओं एवं युवतियों को छापामार
कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है| उक्त गिरफ्तार हुई महिलाएं और युवतिया तुमगांव, भाठापारा, रायपुर और पश्चिम बंगाल की बताई जा रही
है |जिस संबंध में महासमुंद ए.एस.पी मेघा टेम्भूरकर साहू ने जानकारी देकर बताया कि
बीते कुछ दिनों से तुमगांव के एनएच-53 में तुमगांव ब्रीज के पास देह व्यपार का धंधा जोरो से चलने
की खबर लगातार पुलिस को मिल रही थी, पुलिस मुखबिरों से सूचना मिली कि आज फिर से कुछ महिलाएं और
युवतियां उक्त जगह पर इकठ्ठे हुए है उक्त सूचना पाते ही तुमगांव पुलिस ने बड़ी तेज़ी
फुर्ती के साथ उक्त जगह पर दबिश देकर देह व्यपार से जुड़ी 08 महिलाये एवं युवतियों को
गिरफ्तार कर लिया| उक्त गिरफ्तार की गई महिलाओं और युवतियों में 2 तुमगांव, 4 रायपुर, 1 भाठापारा और 1 पश्चिम बंगाल से है। उक्त देह व्यपार में संलिप्त पाई गयी
महिलाये एवं युवतियों के विरुद्ध फ़िलहाल धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज की गयी है, थाना प्रभारी के
उच्च न्यायालय बिलासपुर से वापस आने के बाद उक्त सभी के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत
भी कार्यवाही की जाएगी| साथ ही उक्त गिरफ्तार की गयी महिलाये एवं युवतियों का
कोरोना टेस्ट कराया गया था जिस संबंध मे एस.पी प्रफुल्ल
ठाकुर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उक्त सभी में से 06 की कोरोना जाँच रिपोर्ट
पॉजिटिव आई है एवं उनके सम्पर्क में आए
सभी लोगों की छानबीन की जा रही है|
प्रिंस शर्मा - छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment