कोरिया जिला के अंतर्गत
मनेन्द्रगढ़ पंडित दीनदयाल सेवा समिति के द्वारा मनेन्द्रगढ़ में स्थित जयस्तंभ पर
आज रविवार दिनांक 26/07/2020 को कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल
युद्ध में शहीद हुए शहीदों को याद कर, जयस्तंभ में कैंडल जलाकर उनकी शहादत को सलाम
किया गया। उक्त अवसर पर समिति के मण्डल अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने कहा कि देश
के जवान सीमा पर खड़े होकर हमारी सुरक्षा करते हैं, देश के हित में रात दिन वे एक-एक
करके अपनी जान पर खेलकर देशवासियों को सुरक्षा देते आ रहे है उन्होंने अपनी वाणी
को जारी रखते हुए कारगिल युद्ध के बारे में कहा कि युद्ध एक असाधारण युद्ध था|
इसमें हमारे देश की सेनाओं ने परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और जमकर दुश्मनों
से लोहा लिया। अंत में कारगिल युद्ध में जीत मिली लेकिन युद्ध में कई जवानों ने
देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर शहीद हो गए। देश के लिए शहीद हुए जवान आज भी हम
सभी के बीच हैं। उनकी याद और उनका बलिदान हमेशा यादगार रहेगा उक्त कार्यक्रम में
संजय पोद्दार,कमल केजरीवाल,आशीष अग्रवाल,जमील शाह,तपन मुखर्जी,अपुर्वकर,उमाशंकर
पासी,गुरुचरन सिंह कालरा,बलबीर कौर,जया कर, हर्षलता खियानी, रामधुन जायसवाल, कुंजबिहारी
सोनी, जलीलशाह, रामबखन शर्मा, कोमल पटेल, दिनेश गुप्ता, अजमुद्दीन अंसारी,शराफत
अली,प्रवीण सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment