Your Ad Here!

चिरीमिरी पुलिस द्वारा बड़ी गर्मजोशी दिखाते हुए 15 लीटर शराब एवं मोटरसाइकल सहित दो आरोपियों के साथ अन्य जुआ एक्ट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करने में सफलता प्राप्त की ...



कोरिया जिला के अंतर्गत थाना चिरीमिरी में पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ पंकज शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक पी०पी सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी के द्वारा टीम गठित कर विशेष अभियान चलाकर दिनांक 26 जुलाई 2020 को अवैध शराब एवं जुआ के मामले में कार्यवाही करते हुए विमल गोंड़ एवं सागर पनिका को गिरफ्तार कर पाने में चिरमिरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है उक्त दोनो आरोपी गोदरी पारा के रहने वाले हैं जिनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 269/ 20 की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों के पास से 15 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत लगभग 1500/- रूपये आंकी गई एवं शराब परिवहन करने के लिए जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था उसे भी पुलिस ने जप्त किया है जिसकी कीमत करीब 30000/-रुपये  आंकी गई है वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजवा दिया तथा इसी क्रम में रामकुमार घसिया निवासी भग्नच्चा दफाई के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270 /20 की धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी के पास से कुल 4 लीटर महुआ शराब मिला जिसकी कीमत 1200/- रूपये  आंकी गई किन्तु  चिरमिरी पुलिस की कार्यवाही यहीं नहीं थमी बल्कि चिरमिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने जुआ एक्ट की कार्यवाही के तहत अतुल गुप्ता एवं रवि प्रधान नाम के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उक्त दोनों आरोपियों पर 270/20 की धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों के पास से 700/- रूपये भी  जप्त किया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना के उप निरीक्षक अनिल साहू, ए.एस.आई कुशवाहा, ए.एस.आई मींज, आरक्षक हरीश शर्मा, भानु प्रताप,दिनेश उईके,अभिषेक द्विवेदी,रवि शर्मा,देव सिंह,यशवंत सिंह एवं समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही |


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment