Your Ad Here!

Koriya Breaking:: मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने बड़ी जोशगर्मी दिखाते हुए अवैध शराब परिवहन करते तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में महारथ हासिल की ...



कोरिया जिला के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने आज दिनांक 25/07/2020 मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बिजुरी (म0प्र0) में दो दिवस लॉकडाउन होने से शराब की तस्करी की संभावना होगी कि सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक- चंद्रमोहन सिंह (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- डॉ० पंकज शुक्ला एवं एस.डी.ओ.पी मनेन्द्रगढ़- श्री कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम बना कर रवाना किया गया था और इसी कडी में-

  • ·     प्रथम टीम ने ग्राम पंचायत चनवारीडांड प्राथमिक शाला तिराहा के पास आरोपी अंकित कुमार मिश्रा पिता स्व. नत्थू प्रसाद मिश्रा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी चनवारीडांड के पास से परिवहन करते हुए 12 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब कीमती 10,680 रू. एवं एक सोल्ड हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल कीमती 50,000 रू. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

  • ·     दूसरी टीम के द्वारा डॉ० नियोगी नर्सिंग होम पुलिया के समीप आरोपी रवि सिंह उर्फ बाबू पिता कुलदीप सिंह उर्फ मोहन सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 20 चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़ के पास से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत 1800 रू. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई|

  • ·    तीसरी टीम द्वारा सुरेश ढाबा के पास बौरीडांड रोड चनवारीडांड के पास आरोपी निलेश मिश्रा पिता स्व. गुलाब मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड नं.12 चनवारीडांड के पास से परिवहन करते हुए 50 नग गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब 09 लीटर जिसकी कीमत 6,500 रू. एवं एक सोल्ड हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल कीमत 50,000 रू. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में महारथ हासिल की |


उक्त तीनों आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर दिया गया ।  सम्पूर्ण कार्यवाही में मनेन्द्रगढ़ थानाप्रभारी सचिन सिंह, उप निरीक्षक जे.एस. कुर्रे सउनि आर.एम. गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, आरक्षक इस्तियाक खान, भूपेन्द्र, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, विद्यानंद, राकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


  • किसन शाह० सहा० जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट  -


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment