कोरिया जिला के अंतर्गत ग्राम
पंचायत चैनपुर के ग्राम सुख्कू पारा एवं ग्राम चिमटीमार के पीड़ित ग्रामीणों ने
छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को वहा की खस्ताहाल हो चुकी कच्ची सड़क के बारे में जानकारी
देकर बताया की एकमात्र वही एक कच्ची सड़क है जिसमें से ग्रामवासी तथा 18वीं
बटालियन(वि.भा.र) छ०स०बल भी आवागमन करते हैं उक्त सड़क इस वर्षा काल में क्षतिग्रस्त
होकर कीचड़ में तब्दील हो गई है जहां से आने जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का
सामना करना पड़ता है ग्रामीण अक्सर गिर पड़ते हैं जो ग्रामीणों के लिए सर दर्द बनी
हुई है|
सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि आए दिन गंभीर घटना होने की संभावना बनी
हुई है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि या शासन के नुमाइंदों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा
है पक्की सड़क बनवाने की पहल तो दूर वर्तमान में उक्त कच्ची सड़क पर लोगों की
सुरक्षा हेतु मुरूम या गिट्टी के डस्ट तक नहीं डलवा रहे ऐसा लगता है कि वे किसी
गंभीर घटना का इंतजार कर रहे हैं|उक्त वजह से तंग आकर ग्रामीणों ने इस क्षेत्र के
विधायक एवं सविप्रा मा० गुलाब कमरों जी से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है |
- सिरिल दास संपादक की कलम से -
0 comments:
Post a Comment