कोरिया- मनेन्द्रगढ़ मुख्य
नगरपालिका अधिकारी के अधिकार क्षेत्र अंतर्गत अहमद कॉलोनी वार्ड नं० 20 वाली सड़क
के नजदीक स्थित S.L.R.M सेंटर जो अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है| सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार उक्त S.L.R.M सेंटर में गिने-चुने कुछ प्लेसमेंट कर्मचारी
है जिनका बाहरी तत्वों से लंदर-फंदर तालुकात होने की वजह से S.L.R.M सेंटर के इर्द-गिर्द
असामजिक तत्वों का अक्सर जमावड़ा लग रहता है शायद उसी वजह से पूर्व मुख्य नगरपालिका
अधिकारी के०के पटेल ने उक्त S.L.R.M सेंटर में गतिविधियां उत्पन्न होने की वजह से दो-तीन
प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकाल दिया था एवं वहा की पोल खुलने से उक्त S.L.R.M
सेंटर में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी एकजुट होकर साहब को हड़ताल की धमकी भी दे रहे
थे वही मामला शांत होने के बाद उक्त S.L.R.M सेंटर की देखरेख की जिम्मेदारी पवन
खरे सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका मनेंद्रगढ़ को दी गई है|
लेकिन पवन खरे के
द्वारा उक्त S.L.R.M सेंटर की पूरी जिम्मेदारी से देख-रेख न करके उसे लावारिस हालत
में छोड़ दिए जाने के कारण से ही इस प्रकार की गतिविधियां निर्मित हो गयी है, जिससे
नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ की छवि धूमिल हो रही है| मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगरपालिका
मनेन्द्रगढ़ की छवि को बनाए रखने हेतु उक्त दिशा में सख्त कार्यवाही करते हुए फेरबदल
कर उक्त S.L.R.M सेंटर के पुराने प्लेसमेंट कर्मचारियों को किसी अन्य S.L.R.M
सेंटर में शिफ्ट करा देना चाहिए शायद जिनके चलते नगरपालिका की छवि धूमिल हो रही है|
- राजू मिश्रा की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment