कोरिया मिली जानकारी के अनुसार उप कार्मिक प्रबंधक हरदेव क्षेत्र एसईसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ के अधीन कुछ ऐसे कर्मचारी जो अंगूठा छाप के तहत भर्ती हुए जनरल मजदूर के पद पर तथा कुछ वर्षों तक जनरल मजदूर का काम करने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र के अधीन भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ अधिकारी गणों से मिलीभगत कर भारी मात्रा में रिश्वत देकर क्लर्क के पद पर सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ में पदस्थ हैं। और इसी वर्ष 2020 में वे सेवानिवृत्त होने के कगार पर हैं जिसका खुलासा आरटीआई के तहत उक्त कर्मचारियों के विषय में जानकारी मांगे जाने पर पोल खुलने के डर से अपने विषय में जानकारी देने से विभाग के समक्ष पत्र प्रेषित कर मना किए जाने से साबित होता है कि उनके द्वारा वास्तव में जालसाजी कर अंगूठा छाप के तहत भर्ती पश्चात रिश्वत के बलबूते जनरल मजदूर से क्लर्क बन बैठे हैं जिस संबंध में उप कार्मिक प्रबंधक हरदेव क्षेत्र सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ के समक्ष शिकायत पत्र प्रेषित कर उक्त कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड की जांच कर उन्हें जनरल मजदूर में वापस कर क्लर्क पद से आहरण किये गए वेतन भुगतान राशि की रिकवरी कराए जाने साथ ही उक्त जालसाजी में साझेदारी निभाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही कराए जाने की मांग की गई थी हम आपको बता दें कि उक्त शिकायत को करीब चार-पांच महीने हो रहे हैं लेकिन उक्त दिशा में कोई कार्यवाही ना करके उप कार्मिक प्रबंधक हसदेव क्षेत्र सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ ने दबा रखा है उक्त वजह से SECL हित मे कार्यवाही किए जाने महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र से मांग की गई है
Home / chhattisgarh /
chhattisgarh lions /
Crime /
Health /
korea
/ अंगूठा छाप के पद से जालसाजी कर क्लर्क बने SECL हसदेव क्षेत्र के कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment